नौ लावारिस वाहनों को वाहन स्वामी को किया गया सुपुर्द- भारत संपर्क

0

नौ लावारिस वाहनों को वाहन स्वामी को किया गया सुपुर्द

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना चौकी के द्वारा विशेष अभियान चलाकर लावारिस वाहनो की जांच कर उसका निराकरण किया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना,चौकी क्षेत्र जैसे बाज़ार, बस स्टैंड आदि में लावारिस हालत में मिले वाहन जो काफी समय से थाना में खड़े हैं उनकी जांच कर आरटीओ से वाहन स्वामी की जानकारी लेकर उनके वाहन स्वामी को संपर्क कर उनको सुपुर्दनामे में दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है।इसके तहत अभी तक ज़िला में थाना दीपका के द्वारा 03 वाहन, कूसमुंडा से 02 वाहन, लेमरु से 02 और मोरगा से 02 वाहन कुल 09 वाहन सुपुर्दनामा में वाहन स्वामी को दी गई है। पुलिस के द्वारा अपील की जा रही है सभी थाना, चौकी में लावारिस वाहनों की सूची उपलब्ध है तो जिस भी वाहन स्वामी की गाड़ी थाने चौकी में गुम हुई हो वो संबंधित थाने में संपर्क कर सूची देख सकते है और दस्तावेज प्रस्तुत कर उसे सुपुर्दनामे में ले सकते है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Primary Teacher Transfer Policy: अब डीएम की कमेटी करेगी प्राइमरी शिक्षकों का…| पिता को याद करके रो पड़े भोजपुरी स्टार पवन सिंह? वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल,… – भारत संपर्क| बिलासपुर में 2 करोड़ से अधिक की लागत से होंगे बहुआयामी विकास…- भारत संपर्क| 43 साल बाद कैदी ‘आजाद’… 103 साल की उम्र में खुले में सांस ली, क्या था लखन… – भारत संपर्क| बिहार की जंग में छोटे दल क्या करेंगे बड़ा धमाल, खोलेंगे सिर्फ खाता या…