NIRF 2024 रैंकिंग 12 अगस्त को होगी जारी, ऐसे चेक कर सकते हैं यूनिवर्सिटी की रैंक…
NIRF 2024 रैंकिंग लिस्ट 12 अगस्त को जारी की जाएगी. Image Credit source: getty images
देश के काॅलेजों और विश्वविद्यालय की रैंकिंग तय करने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 (NIRF) की लिस्ट 12 को जारी की जाएगी. रैंकिंग लिस्ट दोपहर 3 बजे जारी की जाएगी. रैंकिग सूची NIRF की आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर जारी की जाएगी. उच्च शिक्षा संस्थाओं के मानक तय करने के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग की लिस्ट हर साल जारी की जाती है.
पिछले साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास ने देश के सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थान के रूप में अपना दबदबा कामय रखा था. आईआईटी मद्रास पिछले 5 सालों से लगातार पहले स्थान पर है. वहीं IIT मद्रास ने लगातार आठवें साल इंजीनियरिंग में भी पहला स्थान हासिल किया और इसे देश में दूसरा सर्वश्रेष्ठ रिसर्च संस्थान माना गया.
रिसर्च श्रेणी कौन रहा आगे?
IIT मद्रास रिसर्च श्रेणी में शीर्ष स्थान से केवल 2.2 अंकों से चूक गया, जिसे बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) ने हासिल किया. 2023 की रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे, IIT कानपुर, AIIMS दिल्ली, IIT खड़गपुर, IIT रुड़की, IIT गुवाहाटी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने विभिन्न कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल किया था.
कितने नंबर पर रहा एम्स?
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली ने पिछले साल एक बार फिर मेडिकल कॉलेजों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया था. एम्स दिल्ली के बाद चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज और बैंगलोर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (निमहंस) ने क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे.
एनआईआरएफ 2023 रैंकिंग शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह द्वारा जारी की गई थी. 2023 रैंकिंग में 13 श्रेणियों में 5,543 उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन किया गया था. विश्वविद्यालय, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून, वास्तुकला, कॉलेज, अनुसंधान संस्थान, फार्मेसी, दंत चिकित्सा, कृषि और संबद्ध क्षेत्र, और इनोवेशन कृषि श्रेणी में रैंकिंक जारी की गई थी.
ये भी पढ़े – BHU में यूजी एडमिशन शुरू, इस डेट तक करें अप्लाई