NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग छात्रों के लिए कितनी महत्वपूर्ण? जानें…


NIRF रैंकिंग शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की जाती है. Image Credit source: getty images
NIRF Ranking 2025: शिक्षा मंत्रालय ने इस साल के लिए इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, डेंटल काॅलेजों और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग तय कर दी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज, 4 सितंबर को एनआईआरएफ रैंकिंंग 2025 की लिस्ट जारी कर दी है. इंजीनियरिंग और ओवरऑल कैटेगरी में पिछली बार की तरह इस बार भी आईआईटी मद्रास पहले नंबर पर है. वहीं रैंकिंग के अनुसार देश का टाॅप-1 मैनेजमेंट काॅलेज आईआईएम अहमदाबाद है, जो 2024 में भी था. वहीं दिल्ली एम्स मेडिकल काॅलेज की श्रेणी में पहले स्थान पर है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये रैंकिंग छात्रों के लिए कितनी महत्वपूर्ण है और एडमिशन व करियर बनने में कितनी मददगार है.
एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट के जरिए स्टूडेंट्स काॅलेजों और विश्वविद्यालयों की टीचिंग, फैकल्टी, रिसर्च, और इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लेसमेंट और इनोवेशन को चेक कर सकते हैं. यह रैंकिंग काॅलेजों की गुणवत्ता की जांच करने का एक विश्वसनीय आधार है. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने बाद छात्र इस रैंकिंग के जरिए बेस्ट काॅलेज का चयन कर सकते हैं, जो उनके करियर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है.
NIRF Ranking 2025: रैंकिंग छात्रों के लिए कितनी है महत्वपूर्ण?
रैंकिंग लिस्ट के जरिए छात्र उन यूनिवर्सिटी की पहचान कर सकते हैं, जिनमें बेहतरीन टीचर, मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाएं और इंडस्ट्री के साथ अच्छे संबंध होते हैं, जिससे एडमिशन का फैसला लेना आसान हो जाता है. पढ़ाई के बाद जाॅब पाना छात्रों के लिए बड़ी चुनौती होती है. रैंकिंग लिस्ट से स्टूडेंट्स अच्छे प्लेसमेंट वाले काॅलेज का भी चयन कर सकते हैं.
NIRF Ranking 2025 Benefits of Students: रैंकिंग से छात्रों को क्या होता है फायदा?
NIRF रैंकिंग में जो काॅलेज और विश्वविद्यालय टाॅप-10 में शामिल होते हैं. उनमें अन्य की अपेक्षा बेस्ट फैकल्टी, शानदार प्लेसमेंट, रिसर्च, अत्याधुनिक लैब जैसी कई सुविधाएं होती हैं. इन संस्थाओं में जो छात्र दाखिला लेतें हैं. उन्हें आगे करियर बनाने में बहुत मदद मिलती है. वहीं इस रैंकिंग से संस्थान को देश भर में पहचान मिलती है और विदेशी छात्र भी पढ़ाई करने आते हैं. इस बार की रैंकिंग में जो काॅलेज और विश्वविद्यालय टाॅप-10 की लिस्ट में शामिल हैं. उनमें विदेशी स्टूडेंट्स भी पढ़ाई करते हैं.
NIRF 2025: स्कॉलरशिप की भी होती है सुविधा
रैंकिंग में शामिल उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न कैटेगरी में स्कॉलरशिप की भी सुविधा होती है, जो आर्थिक रुप कमजोर छात्रों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है. इसके अलावा श्रेणी वाइज भी छात्रवृत्ति दी जाती है, जो आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए होती है. NIRF रैंकिंग में शामिल काॅलेजों में और भी कई तरह की सुविधाएं स्टूडेंट्स को दी जाती है.
ये भी पढ़ें – ये हैं देश के टाॅप-10 विश्वविद्यालय, IISc बेंगलुरु पहले नंबर पर