निर्मला सीतारमण पहला अंतरिम बजट करेंगी पेश, यहां देखें लाइव | Nirmala Sitharaman will…

1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2024 के साथ, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पहली अंतरिम बजट पेश होगा. वैसे यह उनका लगातार 6वां बजट भी होगा, जिसे वह संसद के पटल के सामने रखेंगी. वैसे सरकार ने इस बार इकोनॉमिक सर्वे जारी नहीं किया है. आने वाले महीनों में देश में लोकसभा चुनाव है. मई में नई सरकार बनने के बाद इकोनॉमिक सर्वे और पफुल बजट लाएगी. वित्त मंत्री के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं इस बार कोई बड़ा ऐलान नहीं होगा. वैसे देश में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं, जिसकी वजह से बजट में लोकलुभावन घोषणाएं हो सकती हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बजट का टाइमिंग रहने वाला है. साथ ही आप लोग बजट को कैसे लाइव दे सकते हैं.
ये है समय
अंतरिम बजट 2024 की घोषणा 1 फरवरी को सुबह 11 बजे होने वाली है. नरेंद्र मोदी सरकार के शुरुआती कार्यकाल में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फरवरी के आखिरी कार्य दिवस पर बजट की घोषणा करने की परंपरा को बदल दिया था.
कहां देखें लाइव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण संसद टीवी और डीडी न्यूज पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर भी बजट का ऑनलाइन प्रसारण करेगा.
ये भी पढ़ें
क्या हैं उम्मीदें?
वित्त मंत्री सीतारमण ने संकेत दिया है कि आगामी बजट में बड़ी घोषणाएं नहीं हो सकती हैं, हालांकि मीडिया रिपोर्टें कल्याणकारी योजनाओं में संभावित अपडेट का इशारा कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मिलने वाला पैसा सालाना 6000 रुपए से 9,000 रुपए हो सकता है. एमजीएनआरईजीएस योजना के लिए आवंटन में वृद्धि और आयुष्मान भारत योजना के भीतर विस्तारित कवरेज शामिल है. इसके अलावा, कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जा सकता है. उम्मीद इस बात की भी है कि सरकार महिलाओं का टैक्स स्लैब अलग कर सकती है और 8 लाख रुपए की सालाना इनकम को टैक्स फ्री कर सकती है.
कैसी है देश की इकोनॉमी?
आरबीआई से लेकर आईएमएफ और एनएसओ तक भारत के इकोनॉमिक ग्रोथ का आउटलुक काफी शानदार दिखा रहा है. आईएमएफ ने अपने आउटलुक में बदलाव करते हुए 6.5 फीसदी कर दिया है. वहीं आरबीआई ने अपने आउटलुक में दिसंबर में ही बदलाव कर दिया था. आरबीआई का अनुमान है कि भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ 7 फीसदी रह सकता है. वहीं एनएसओ ने जनवरी के महीने में अपना पहला अनुमान जारी किया था. एनएसओ ने कहा था कि देश की इकोनॉमी की दर 7.3 फीसदी रह सकती है.