*डीपीएस जशपुर की निशा एक्का ने रचा इतिहास,12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश…- भारत संपर्क

0
*डीपीएस जशपुर की निशा एक्का ने रचा इतिहास,12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश…- भारत संपर्क

जशपुर। डीपीएस जशपुर की होनहार छात्रा निशा एक्का ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। निशा की इस उपलब्धि से न केवल उनके स्कूल, बल्कि पूरे जिले में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है। उन्होंने वाणिज्य संकाय में 96.8% अंक अर्जित कर यह मुकाम हासिल किया।

निशा एक्का के माता-पिता साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता रिटायर्ड सैनिक (फौजी)हैं और माता गृहिणी हैं। कठिन परिस्थितियों के बावजूद निशा ने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल के सहयोगी वातावरण को दिया।

विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा ने निशा की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह स्कूल के लिए गौरव का क्षण है। “निशा की मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास ने उसे यह ऊँचाई दिलाई है। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं,”।

निशा का सपना है कि वह भविष्य में एक ऊंचे पद पर कार्य करते हुए देश की प्रगति में योगदान दे। उसकी इस सफलता से प्रेरणा लेकर अब जिले के अन्य छात्र भी उच्च लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे।

निशा एक्का की इस उल्लेखनीय सफलता ने यह साबित कर दिया है कि सुदूर अंचल से भी प्रतिभाएं निकल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबर और पाकिस्तानी कप्तान के साथ खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया में न… – भारत संपर्क| Dhanashree Verma: ”वो मेरा पति था…” धनश्री वर्मा ने दे डाली युजवेंद्र चहल को… – भारत संपर्क| नगर में पहली बार अग्र समाज कराएगा आईपीएल के तर्ज पर रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क| Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…