NIT मणिपुर में घटा कैंपस प्लेसमेंट, सिर्फ 70 छात्रों को मिली नौकरी, आखिर क्या है…
NIT मणिपुर में घटा कैंपस प्लेसमेंटImage Credit source: Getty Images
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी (IIT) देश के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज माने जाते हैं, जहां पढ़ाई के बाद छात्रों को लाखों-करोड़ों का कैंपस प्लेसमेंट मिलता है. अगर आईआईटी के बाद इंजीनियरिंग संस्थानों में कोई बेस्ट है तो वो है नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी एनआईटी (NIT). हालांकि मणिपुर में मौजूदा अशांति ने एनआईटी मणिपुर में कैंपस प्लेसमेंट को काफी प्रभावित किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 अंडर ग्रेजुएट बैच के लिए कैंपस प्लेसमेंट घटकर महज 50 प्रतिशत रह गया है, जबकि 2023 बैच के लिए कैंपस प्लेसमेंट 85 प्रतिशत था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईटी मणिपुर के डायरेक्टर डीवीएलएन सोमयाजुलु ने बीते रविवार को बताया कि कई कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में देरी की है, जबकि पांच कंपनियों ने इंटरनल पॉलिसी (आंतरिक नीतियां) का हवाला देते हुए वर्चुअल प्लेसमेंट से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ‘हमारा संस्थान प्लेसमेंट के फिजिकल तरीके को सुविधाजनक बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसमें सुधार देखने को मिलेगा. यहां अक्टूबर के अंत में शुरू हुआ कैंपस प्लेसमेंट अभियान अगले साल मार्च-अप्रैल तक जारी रहेगा’.
वर्चुअल प्लेसमेंट के लिए कंपनियों को मना रहा संस्थान
एनआईटी मणिपुर के डायरेक्टर का ये भी कहना है कि ‘हमारा प्लेसमेंट विभाग नेटवर्क संस्थानों की मदद से पूल प्लेसमेंट की संभावनाओं की खोज में भी जुटा हुआ है. इसके तहत गुवाहाटी या कोलकाता में कैंपस प्लेसमेंट अभियान आयोजित किया जा सकता है’. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि संस्थान प्लेसमेंट करने वाली कंपनियों को वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट करने के लिए मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें
अब तक 70 छात्रों को मिल चुकी नौकरी
अगर एनआईटी मणिपुर के 2023 बैच की बात करें तो कुल 138 में से 118 (85.5 फीसदी) छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के दौरान नौकरी मिली थी. हालांकि तब मणिपुर में कोई हिंसा नहीं फैली थी. वहीं, 2024 बैच में 130 में से 100 (76.9 फीसदी) छात्रों को प्लेसमेंट मिला, जबकि 2025 बैच के लिए अब तक 140 में से 70 छात्रों को नौकरी मिल चुकी है. अभी 10 और कंपनियां अगले दो महीने में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं. संस्थान के डायरेक्टर डीवीएलएन सोमयाजुलु ने कहा कि इस बार अब तक हमारे पास बहुत कम पीएसयू प्लेसमेंट के लिए आए हैं, लेकिन उम्मीद है कि अगले सेमेस्टर में और भी कंपनियां आएंगी.