महाभारत के कृष्ण के घर में ‘महाभारत’, नीतीश भारद्वाज का पत्नी पर गंभीर आरोप… – भारत संपर्क

0
महाभारत के कृष्ण के घर में ‘महाभारत’, नीतीश भारद्वाज का पत्नी पर गंभीर आरोप… – भारत संपर्क

अभिनेता नीतीश भारद्वाज
प्रतिष्ठित धारावाहिक महाभारत में भगवान कृष्ण के किरदार के लिए विशेष रूप से पहचाने जाने वाले अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने हाल ही में अपनी पत्नी स्मिता भारद्वाज के खिलाफ एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई है. उन्हें लंबे समय तक अपनी जुड़वां बेटियों से मिलने से रोकने के आरोपों के कारण अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की है.
नीतीश ने स्मिता की हरकतों पर अपनी परेशानी व्यक्त करते हुए दावा किया कि उन्हें उनकी बेटियों तक पहुंचने से रोका जा रहा है. एक्टर नीतीश ने कथित तौर पर आरोप लगाए कि अपने बच्चों से मिलने से बचाने के लिए उनके स्कूल ही बदल दिए गए. इसके अलावा, नीतीश ने इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए भोपाल पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कर कानूनी सहारा लिया है.
नीतीश ने पत्नी पर क्या लगाए आरोप?
ये भी पढ़ें

नीतीश ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाए हैं कि वह अपनी बेटियों के बारे में नहीं बता रही है कि दोनों कहां हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि उनकी पत्नी बच्चों को नीतीश के खिलाफ भड़का रही है. गौरतलब है कि मुंबई फैमिली कोर्ट ने स्मिता को आदेश दिया है कि वह नीतीश को उनके साथ रहने के बावजूद अपनी बेटियों से मिलने की इजाजत दें.
वहीं, नीतीश ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘स्मिता ने मुझे पिछले चार सालों से अपनी दोनों बेटियों ने नहीं मिलने दिया है. मेरी पत्नी ने पहले भोपाल और अब ऊटी के बोर्डिंग स्कूल से बेटियों का निकालकर किसी दूसरी जगह पढ़ने के लिए भेज दिया है’.
1992 बैच की IAS अधिकारी हैं स्मिता
मध्य प्रदेश कैडर में 1992 बैच की IAS अधिकारी स्मिता भारद्वाज वर्तमान में खेल और युवा कल्याण के साथ-साथ खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभागों में अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद पर तैनात हैं.
दोनों के बीच का विवाद, साल 2019 में तलाक के आवेदन के बाद सबके सामने आया था. नीतीश ने सितंबर 2021 में अपनी बेटियों से बात न कर पाने और न मिल पाने के बाद शिकायत दर्ज करवाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क