Nitish Kumar Reddy Video: पैसे नहीं थे, मैंने अपने पापा को रोते देखा…नीती… – भारत संपर्क

0
Nitish Kumar Reddy Video: पैसे नहीं थे, मैंने अपने पापा को रोते देखा…नीती… – भारत संपर्क

नीतीश रेड्डी दिखा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया में कमाल (फोटो-पीटीआई)
नीतीश कुमार रेड्डी ने पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया और पहले ही मुकाबले में उन्होंने ऐसा जलवा दिखाया कि कप्तान रोहित शर्मा भी उनके मुरीद बन गए. नीतीश रेड्डी ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 41 और दूसरी पारी में नाबाद 38 रन बनाए, यही नहीं उन्होंने दूसरी पारी में एक विकेट भी हासिल किया. नीतीश कुमार रेड्डी ने इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब दिल की बात फैंस से शेयर की है. नीतीश राणा ने बीसीसीआई के वीडियो में बताया कि उनके लिए विराट कोहली क्या मायने रखते हैं, साथ ही उन्होंने केएल राहुल पर भी बड़ा बयान दिया. इसके साथ-साथ नीतीश रेड्डी ने अपने पापा से जुड़ी एक इमोशनल बात भी बताई.
नीतीश रेड्डी हो गए इमोशनल
नीतीश रेड्डी ने बीसीसीआई से बातचीत में बताया कि कैसे एक दिन उनके पापा पैसों की कमी की वजह से रो रहे थे. नीतीश रेड्डी ने बताया, ‘पिता ने मेरे लिए नौकरी छोड़ दी, उन्होंने मेरी यात्रा में काफी संघर्ष किया है, उन्होंने बलिदान दिया है. एक दिन मैंने उन्हें पैसों की कमी के चलते रोते हुए देखा, इसके बाद मैंने काफी ज्यादा मेहनत की. मैं एक मिडिल क्लास फैमिली कालड़का हूं. मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पिता आज मेरी वजह से खुश हैं. मैंने अपनी जर्सी अपने पिता को दी थी.’

𝙐𝙣𝙚𝙖𝙧𝙩𝙝𝙞𝙣𝙜 𝙖 𝙜𝙚𝙢 ✨
Tracing Nitish Kumar Reddys inspiring journey!
Full interview coming up at 8 PM on
Stay tuned ⌛️#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/zjUHi0tI3U
— BCCI (@BCCI) December 5, 2024

नीतीश रेड्डी ने दी विराट के साथ फोटो का जवाब
नीतीश रेड्डी की हाल ही में एक सेल्फी वायरल हुई थी जिसमें उनके पीछे विराट कोहली दिखाई दे रहे थे. बीसीसीआई के वीडियो में उन्होंने इसका भी जवाब दिया. नीतीश रेड्डी ने बताया, ‘उस वक्त विराट कोहली बहुत फेमस थे, मुझे लगा कि मुझे फोटो खिंचाने का मौका नहीं मिलेगा इसलिए मैंने उसी समय फोटो क्लिक कर ली. मैं विराट का बहुत बड़ा फैन हूं, मैंने उनका हर मैच देखा है. मुझे उनके जश्न का तरीका बहुत पसंद आता था. मैं हमेशा अपनी उम्र गिनता था कि कब मैं भारत के लिए डेब्यू कर उनके साथ खेल सकता हूं.’ नीतीश की ये कामना भी पूरी हो गई. पर्थ में वो अपने आइडल के साथ खेले और गजब की बात ये है कि विराट ने जब शतक जड़ा तो नॉन स्ट्राइकर नीतीश ही थे.
केएल राहुल हैं नीतीश के लिए खास
नीतीश रेड्डी ने बताया कि जब भी उन्हें कोई प्रॉब्लम होती है तो वो केएल राहुल से ही बात करते हैं. नीतीश के मुताबिक उन्हें केएल राहुल के साथ बैठकर अच्छा महसूस होता है. उनकी सलाह नीतीश के काम आती है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले केएल राहुल ने उन्हें बैटिंग के लिए कुछ सलाह दी थी जो पर्थ टेस्ट में उनके काम आई. (नीतीश रेड्डी का पूरा इंटरव्यू यहां देखें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…