बिहार में नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? मीसा भारतीय के बयान से बढ़ी सियासत

0
बिहार में नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? मीसा भारतीय के बयान से बढ़ी सियासत
बिहार में नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? मीसा भारतीय के बयान से बढ़ी सियासत

बिहार सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सांसद मीसा सांसद

बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियों ने अपने सियासी चल चने भी शुरू कर दिए हैं ऐसे में नीतीश कुमार को लेकर पिछले दिनों लालू यादव ने कहा कि उनके दरवाजे नीतीश कुमार के लिए खुले हैं. नीतीश की सारी पुरानी गलती को वे माफ कर देंगे. उनके साथ मिलकर बिहार में चुनाव में उतरने पर लालू ने सॉफ्ट संकेत दिए. इससे यह चर्चा जोर हो गई कि नीतीश कुमार और लालू यादव में सियासी खिचड़ी पक रही है. यहां तक कि खरमास के बाद यानी 15 जनवरी के बाद नीतीश के एनडीए से नाता तोड़ने की अटकलबाजियां भी जोर पकड़ने लगी. इन अटकलबाजियां को आज संक्रांति के दिन भी खूब हवा मिली.

दरअसल नीतीश कुमार आज चिराग पासवान के दही चूड़ा भोज में समय से पहले ही पहुंच गए और चिराग की अनुपस्थिति में ही स्व. रामविलास पासवान की तस्वीर को नमन कर चलते बने. इधर लालू कैंप ने इसके बाद नीतीश के लिए फिर से दरवाजा खोलने में देर नहीं की और इस बार मोर्चा संभाला लालू की सांसद बेटी मीसा भारती ने. भारती ने कहा कि नीतीश कुमार उनके परिवार के सदस्य हैं. उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा से खुलेहैं.

क्या बोलीं मीसा भारती ने?

जेडीयू के गठबंधन में एक बार फिर से शामिल होने की चर्चा पर मीसा भारतीय ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार उनके गार्जियन हैं. उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं. राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. नीतीश जी जब भी आना चाहे उनका स्वागत है. परिवार के सदस्य को आमंत्रण की जरूरत नहीं होती है.

चिराग के दही चूड़ा भोज में पहुंचे नीतीश

मीसा के बयान पर चर्चा शुरू हुई कि एलजेपी (रामविलास) के मुखिया और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दही चूड़ा भोज में मौजूद नहीं होने पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आना ही बहुत बड़ी बात है, लेकिन इसमें कोई खेला नहीं है. मैं ये मानता हूं कि ये साल एक बार पुन: बिहार की राजनीति में डबल इंजन की सरकार बनाने वाला होगा. जहां केंद्र में NDA की सरकार है वहीं बिहार में फिर NDA की सरकार चुनने का फैसला जनता लेगी. हमारे प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में भारत का हर राज्य विकसित राज्य बने ये महत्वपूर्ण है.

डिप्टी सीएम बोले- जो खेला करेंगे वो झमेला में फसेंगे

इसके बाद बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया देने में देर नहीं की. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि जो खेला करेंगे वो झमेला में फसेंगे. हालांकि नीतीश कुमार के नाम पर लालू परिवार में भी घमासान सा मचा हुआ है. लालू यादव, मिसा भारती दरवाजा खोल रहे हैं तो लालू के बड़े लाल तेजप्रताप ने कहा कि इधर नीतीश की एंट्री ही नहीं होने देंगे. सूर्य आज से दक्षिणायन से उत्तरायण हो गया है, अब देखना है बिहार की सियासत का सूर्य किधर उदित होगा और किधर अस्त.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*इसी माह आ सकती है कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची,कई जिलों में बदले जा सकते…- भारत संपर्क| महाकुंभ में विदेशी युवतियों ने किया कालभैरवाष्टकम का पाठ, संस्कृत के श्लोकों का सटीक…| कैलिफोर्निया आग: Elon Musk बने मसीहा, ऐसे कर रहे लोगों की मदद – भारत संपर्क| ‘मेरी बीवी भाग गई’… सदमे में युवक ने रेलवे ट्रैक पर बनाया Video, फिर ट्रे… – भारत संपर्क| दादा ने गाए हजारों गाने, पिता भी थे सिंगर, वो एक्टर जो 36 साल पहले गोविंदा के… – भारत संपर्क