‘बहुत पैदा कर दिया…’ लालू प्रसाद यादव के बच्चों पर नीतीश कुमार का तंज |…

0
‘बहुत पैदा कर दिया…’ लालू प्रसाद यादव के बच्चों पर नीतीश कुमार का तंज |…
'बहुत पैदा कर दिया...' लालू प्रसाद यादव के बच्चों पर नीतीश कुमार का तंज

लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार.

बिहार के मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार के डडखोड़ा प्रखंड में आयोजित जनसभा में बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बहुत सारे बच्चों को लेकर तंज कसा है. शनिवार को जदयू के प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए तंज कसा कि लालू-राबड़ी को इतना बच्चा पैदा करना चाहिए? कोई इतना बच्चा पैदा करता है क्या? इसके साथ ही नीतीश कुमार ने लालू यादव पर मुस्लिमों को छलने का आरोप लगाया.

नीतीश कुमार ने वंशवादी राजनीति को लेकर लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री केवल अपने परिवार के सदस्यों को बढ़ावा दे रहे हैं. जदयू नेता ने कहा कि लालू प्रसाद ने पद छोड़ने के बाद अपनी पत्नी को बिहार का मुख्यमंत्री नियुक्त किया था. नीतीश ने लालू पर हमला बोलते हुए कहा कि आजकल वह केवल अपने बच्चों को बढ़ावा दे रहे हैं.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने अपनी बेटियों, दो बेटों और सभी को राजनीति में शामिल कर लिया है. लोग पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सबको बताना चाहता हूं कि कोई काम नहीं होता था. लोग बाहर नहीं निकल सकते थे. कोई सड़कें या शिक्षा नहीं थी.”

ये भी पढ़ें

लालू की बेटी मीसा-रोहिणी चुनावी मैदान में

बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में राजद ने पाटलिपुत्र से मीसा भारती और सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य को मैदान में उतारा है. लालू प्रसाद के छोटे बेटे, तेजस्वी यादव, पिछली नीतीश के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री थे और बड़े तेज प्रताप यादव के पास पर्यावरण विभाग था.

करीब 19 साल से बिहार की सत्ता पर काबिज नीतीश कुमार के लिए तेजस्वी यादव मुख्य चुनौती बनकर उभरे हैं और फिलहाल राजद और इंडिया गठबंधन के पक्ष में लगातार प्रचार कर रहे हैं.

नीतीश ने लालू के जंगलराज की दिलाई याद

उन्होंने इशारे-इशारे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले जंगलराज कायम था उनके नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है. शिक्षा हो या सड़क, अस्पताल हो या आवास सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. लालू-राबड़ी के पंद्रह साल के शासन काल की तुलना उन्होंने जंगलराज से की.

एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के किशनगंज और कटिहार लोकसभा क्षेत्रों चुनावी रैलियों को संबोधित किया, जहां उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया था कि बिहार के मुख्यमंत्री के पास “कोई सिद्धांत नहीं” है और इसलिए, भाजपा से भी “अधिक खतरनाक” हैं.

बता दें कि इसके पहले तेजस्वी यादव ने भी कई बार नीतीश कुमार पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया है. लोकसभा चुनाव से कुछ माह पहले नीतीश कुमार ने आरजेडी से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाई है.

तेजस्वी ने नीतीश के बयान पर उठाया सवाल

राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, “वह हमें कुछ भी कह सकते हैं. वह जो भी कहते हैं वह मेरे लिए आशीर्वाद की तरह है… लेकिन बात यह है कि क्या ऐसी निजी टिप्पणियों से फायदा होगा. बिहार की जनता…चुनाव में मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए…उनके लिए ऐसे भाषण कौन लिख रहा है?…उन्हें शिक्षा, रोजगार और पलायन रोकने पर बोलना चाहिए…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क