नीतीश रेड्डी ने उठाया सबसे बड़े राज से पर्दा, बताया शतक जड़ने के बाद किसको दी… – भारत संपर्क

0
नीतीश रेड्डी ने उठाया सबसे बड़े राज से पर्दा, बताया शतक जड़ने के बाद किसको दी… – भारत संपर्क

नीतीश रेड्डी ने सेलिब्रेशन से उठाया पर्दा (Photo: PTI)
टीम इंडिया के नए उभरते हुए स्टार नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऐतिहासिक शतक जड़कर दुनियाभर के दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया. नीतीश कुमार रेड्डी का शतक ऐसे समय पर आया जब टीम इंडिया संकट में घिरी हुई थी. मुश्किल हालातों में रेड्डी ने ना सिर्फ धैर्यपूर्ण बैटिंग की बल्कि सेंचुरी लगाकर क्रिकेट बुक के पन्ने भी पलट दिए. शतक के साथ ही नीतीश के सेलिब्रेशन की भी खूब तारीफ हुई. उन्होंने अनोखे अंदाज में इसका जश्न मनाया था. वहीं अब उन्होंने अपने खास सेलिब्रेशन का राज भी खोल दिया. नीतीश ने बताया कि वे तिरंगे को सलामी दे रहे थे.
शतक के बाद नीतीश ने तिरंगे को दी सलामी
नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया. इसके बाद वे घुटनों के बल बैठ गए. फिर उन्होंने मैदान पर अपना बल्ला खड़ा करके उस पर हेलमेट लगाया और एक हाथ आसमान की तरफ उठाते हुए अपने मेडन टेस्ट हंड्रेड का जश्न मनाते हुए नजर आए. उनका यह सेलिब्रेशन खूब चर्चा में रहा. अब उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने ऐसा किसके लिए किया था.
रेड्डी ने बताया, ‘अपनी सेंचुरी के बाद, मैं बस अपना बल्ला वहां रख रहा था और अपना हेलमेट रख रहा था. तो, भारतीय झंडा वहाँ है, है ना? तो, मैं सिर्फ अपना भारतीय ध्वज लगा रहा हूं, और मैं सिर्फ अपने भारतीय ध्वज को सलाम कर रहा हूं. तो, भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते समय सबसे बड़ी प्रेरणा क्या है? इसलिए, मैं बस इस पल को यादगार बनाना चाहता हूं’.
ये भी पढ़ें

किस चीज से मोटिवेट होते हैं नीतीश?
नीतीश ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ आठवे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की थी. नीतीश ने कहा, ‘जब तक हम यहां हैं, लड़ते रहेंगे. यहां तक ​​कि जब मुझे बाउंसर या ऐसा ही कुछ मारा गया. मैं बस एक ही बात कहता रहता हूं: लड़ते रहो, बस लड़ते रहो. यही बात मुझे मोटिवेट करती रहती है. यह कुछ ऐसा है जो गौती भाई (गौतम गंभीर) से आया है. तो इस तरह से हमारे लिए चीजें बहुत आसान हो गईं. यह बहुत ही मज़ेदार था. मेरा मतलब है, मैंने गेंद को काफी बेहतर तरीके से देखना शुरू कर दिया और रन भी काफी आसानी से आने लगे’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘नए साल पर न बने हमारे मेहमान’… जबलपुर पुलिस ने की अपील, जारी किया ‘मेन्य… – भारत संपर्क| New Year 2025: कोई गया थाईलैंड तो किसी ने लिए लिया आतिशबाजी का मजा… सितारों ने… – भारत संपर्क| ‘विराट शो’ के लिए हो जाएं तैयार, 2025 में कोहली दिखाएंगे 2016 वाला अवतार, र… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों व 35… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मां से झगड़ा होने के बाद युवक ने लगा ली फांसी — भारत संपर्क