कोयला डिपो मे मिलावट करने वालो के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं…- भारत संपर्क

0
कोयला डिपो मे मिलावट करने वालो के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

रतनपुर से लेकर बिलासपुर मार्ग में कोयला चोरों ने आतंक मचा रखा है,जगह जगह अवैध रूप से कोयले की खरीद फरोख्त सम्बन्धित विभाग एवं पुलिस की शह में कोल माफियाओं द्वारा कोयले की काला बाजारी की जा रही है और प्रशासन ने जैसे आंख बंद कर उन्हें अपनी मौन सहमति दे रखी है । वही इस मामले में रतनपुर थाना प्रभारी का कहना है की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी, वही खनिज विभाग भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है,कोयला डिपो के अंदर खुलेआम गिट्टी, डायर डस्ट और बड़े-बड़े पत्थर पड़ा हुआ है जहां ट्रैकों से अच्छी किस्म की कोयला उतार कर इन्हीं को उस गाड़ियों में डाल दिया जाता है और भारी मात्रा में कोयल की कालाबाजारी की जा रही है,

विदित हो कि बीते कुछ समय से ,बिलासपुर से रतनपुर पहुंच मार्ग में भरारी पुल के निचे जाने के मार्ग में स्थित मौर्या कोल डिपो में चौबीसों घण्टे कोयले की अवैध खरीद फरोख्त किये जाने की खबर है, जहा कोयले की जगह गिट्टी मिक्स क़र दिया जाता है ऐसा नही है कि कोयले की अवैध खरीद फरोख्त की जानकारी पुलिस एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को नही है बल्कि वे जानते हुए भी इन कोल माफियाओं पर कार्यवाही सेटिंग के तहत नही कर रहे है , वही रतनपुर थाना प्रभारी को इसकी शिकायत का इंतजार है शिकायत मिलने पर ही वे कार्रवाई करेंगे जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से कोल माफियो का आतंक जारी है। वही रतनपुर साधीपारा के पास माँ तारा कोल डिपो मे भी , बेख़ौफ़ कोयले की अवैध खरीदी बिक्री डंके की चोट पर कोल माफिया कर रहे है, दूध वाली पिकप गाड़ी मे भी कोयले की सप्लाई की जा रही है सम्बन्धित विभाग अपनी ईमानदारी दिखाए तो सैकड़ो क्विंटल पत्थर,चुरा,राखड़ इन डिपो से बरामद कर सकती है जिसे कोयले के बदले ट्रकों में डाला जाता है,और बेशकीमती कोयले की चोरी कर उसे ऊंचे दामों में बेचा जाता है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क| मोहम्मद रिजवान को मैच हरवाने के लिए इतना पैसा दिया गया? टीम को फंसाकर हो गए… – भारत संपर्क| हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन| डायल 112 पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …