फर्राटे भरने वाले ट्रैक्टर चालकों पर नहीं हो रही कार्रवाई- भारत संपर्क

0

फर्राटे भरने वाले ट्रैक्टर चालकों पर नहीं हो रही कार्रवाई

कोरबा। ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही पर कोई कार्रवाई करने वाला नहीं है। नियमों को ताक पर रख कर फर्राटे भरने वाले ट्रैक्टर चालक दिन भर में कई बार जहां ट्रैफिक पुलिस तैनात रहते हैं वहां से गुजरते हैं। लेकिन कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा जाता। शहर के बीच से ट्रैक्टर और मिनी ट्रक में रेत का परिवहन किया जा रहा है। बिना ढके परिवहन से रेत गिरने के साथ उड़ती रहती है। इसकी वजह से छोटे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेत का कंकड़ उडक़र आंखों में पड़ रहा है। शहर का ऐसा कोई मार्ग नहीं है, जहां से रेत परिवहन नहीं होता है। अब तो वीआईपी रोड में मिनी ट्रक भी दौड़ रहे हैं। उस पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं करती है। लोगों ने बताया कि रेत आंख में पडऩे की वजह से उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ रहा है। पहले राखड़ का भी बिना ढके ही परिवहन हो रहा था। इसकी वजह से राखड़ उड़ते रहता था। लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद तिरपाल ढककर परिवहन हो रहा है। मगर इन ट्रैक्टर वालों को कौन समझाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क