अधेड़ महिला के साथ गैंगरेप होने का आरोप लगाकर, कार्रवाई नहीं…- भारत संपर्क

बिल्हा क्षेत्र की एक महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया। बताया जा रहा है कि बिल्हा थाना क्षेत्र में रहने वाली 45 वर्षीय विधवा 18 फरवरी की रात अपने घर पर अकेली थी। इसी दौरान रात में दरवाजा खटखटाकर सात लोग घर में घुस आए, जिन्होंने महिला के साथ मारपीट की। इन्हीं में से दो लोगों ने उस महिला के साथ दुष्कर्म किया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। फिर भी महिला रात भर घर में अकेली ही पड़ी रही। सुबह जब उसका बेटा आया तो उसने इसकी जानकारी बेटे को दी। बेटा महिला को लेकर बिल्हा थाने पहुंचा, लेकिन महिला के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी और ना ही एमएलसी कराया।
महिला ने जिन आरोपियों का नाम बताया था उन्हें भी पुलिस द्वारा थाने लाकर छोड़ दिए जाने का आरोप लगाया गया। पर बाद में महिला की जरूरत बिगड़ गई तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगाया गया ।रात में महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन डॉक्टरों ने महिला के साथ दुष्कर्म नहीं होने की बात कही, जिससे ग्रामीण भड़क गए और आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ दुष्कर्म की धारा लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को डेढ़ सौ से अधिक ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया । इधर दूसरे पक्ष ने भी एसपी ऑफिस पहुंचकर खुद के ऊपर झूठा आरोप लगाकर उन्हें फंसाए जाने का इल्जाम लगाया है ।बताया जा रहा है कि बिल्हा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला का तहसीलदार के सामने बयान दर्ज किया गया है। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है, जिसमें महिला ने अपने साथ दुष्कर्म की बात नहीं की है। इधर शाम को एसपी से मिलकर ग्रामीणों ने दुष्कर्म की धारा लगाने की मांग की। एसपी ने इस पर किसी गायनिक डॉक्टर से दोबारा मुलाहिजा करने का आश्वासन दिया , जिसके बाद ग्रामीण लौट गए।
error: Content is protected !!