लापता किशोर का नहीं मिला सुराग- भारत संपर्क

0

लापता किशोर का नहीं मिला सुराग

कोरबा। जिले के आईटीआई बैगिनडभार एसपी बंगला के पीछे का रहने वाला आकाश शर्मा पिता नंदन शर्मा उम्र लगभग 17 वर्ष बीते 20 जुलाई से हरदी बाजार मुंडाली से लापता हुआ है। जिसका आज दिनांक तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस भी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर आकाश की पतासाजी कर रही है, परंतु उसका कही पता नही चल रहा है। ऐसे में परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आकाश को ढूंढने में मदद की अपील की है। परिजनों का कहना है की आकाश बात नही कर पाता है,दिमागी स्थिति भी पूरी तरह सही नही है, जिन्हें भी दिखे सम्पर्क करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फिल्मों की LOVE स्टोरियां और जात-पात… बॉक्स ऑफिस का सुपरहिट फॉर्मूला या… – भारत संपर्क| सुरक्षित आवागमन हेतु जन-जागरूकता पर विशेष जोर — भारत संपर्क| बिलासपुर में गौहत्या का हाईवे बनता जा रहा रास्ता, लिमतरा के…- भारत संपर्क| क्या नेल पॉलिश लगाना नाखून को पहुंचा सकता है नुकसान, जानें क्या कहती है रिसर्च| असद के सबसे बड़े मददगार को ही सेट करने में जुट गए सीरिया के नए शासक अल-शरा – भारत संपर्क