*सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क

*जशपुरनगर 09 अप्रैल 2025/* लोक निर्माण विभाग रायपुर के प्रमुख अभियंता श्री विजय कुमार भतपहरी ने जिला पंचायत कार्यालय के कक्ष क्रमांक 32 में प्रेसवार्ता ली। उन्होंने बताया कि कुनकुरी, तपकरा, लवाकेरा तक सड़क निर्माण के कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। जिसकी लम्बाई 40.60 किलोमीटर है।
इसी प्रकार करमीटीकरा, डूमरबहार मार्ग, लम्बाई 20.20 किलो मीटर और बगिया हेलिपेड लाउन्ज का कार्य पूर्ण किया गया है। जिसका विगत दिवस 6 अप्रैल 25 को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शुभारंभ किया है।
प्रमुख अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पहले पूरा करना है, सड़क निर्माण के कार्य को प्रथमिकता देते हुए इसके गुणवत्ता में किसी तरह की समझौता नहीं किया जाएगा। जितने भी प्रगति रथ सड़क के कार्य है तेजी से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सीई श्री एन.के.जयंत, श्री महादेव लहरें, श्री एमएल उरांव, श्री आरएस तोमर एवं पत्थलगांव और जशपुर लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।