ना बीमा, ना पॉल्यूशन… बिना हेलमेट के भी चलाई स्कूटी, तेज प्रताप का कटा…

0
ना बीमा, ना पॉल्यूशन… बिना हेलमेट के भी चलाई स्कूटी, तेज प्रताप का कटा…
ना बीमा, ना पॉल्यूशन... बिना हेलमेट के भी चलाई स्कूटी, तेज प्रताप का कटा इतने का चालान

बिना हेलमेट के तेज प्रताप यादव ने चलाई स्कूटी

होली के दिन 14 मार्च को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का जहां एक तरफ बॉडीगार्ड से डांस करवाने का वीडियो वायरल हुआ. वहीं, दूसरी तरफ बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने का भी एक वीडियो सामने आया है. अब पुलिस ने इस पर एक्शन लिया है.

तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर बिना हेलमेट के स्कूटी चलाई. इसी के बाद अब ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाने की वजह से तेज प्रताप यादव का 4 हजार रुपये का चलान काटा है. साथ ही बताया गया है कि स्कूटर का इंश्योरेंस और प्रदूषण प्रमाणपत्र भी समाप्त हो गया था.

किन चीजों के लिए कटा चालान?

ट्रैफिक पुलिस ने तेज प्रताप यादव का 4 हजार रुपये का चालान काटा है. इन 4 हजार रुपये के चालान में 1000 रुपये का चालान हेलमेट नहीं पहनने, 2000 का चालान इंश्योरेंस और 1000 रुपये का चालान पॉल्यूशन खत्म होने की वजह से लगाया है.

होली पर वीडियो हुआ वायरल

होली पर तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो वायरल हुआ था. जिस में अपने आवास पर होली अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्दी में खड़े अपने बॉडीगार्ड दीपक का नाम लेते हुए उन्हें ठुमका लगाने यानी डांस करने के लिए कहा था. साथ ही यह भी कहा था कि अगर डांस नहीं करोगे तो सस्पेंड कर दिया जाएगा. इसी के बाद बॉडीगार्ड ने वर्दी में डांस किया. इसी को लेकर अब पटना पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने सिपाही दीपक पर एक्शन लिया है. दीपक को तेज प्रताप की सुरक्षा से हटा दिया है और बॉडीगार्ड को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है.

विवादों में घिरे तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप के इस वीडियो के वायरल होने के बाद बाकी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से उन पर हमले किए गए. सभी ने उनकी इस हरकत के लिए निंदा की. साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. तेज प्रताप यादव ने इसको लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर सफाई भी पेश कि उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, होली के पर्व को बीजेपी और आरएसएस ने नफरत का नया रंग दे दिया है. पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑफिस में इन एक्ट्रेसेस की तरह पहनें सिंपल सूट, मिलेगा ग्लैमरस लुक| Ex-MLA का भाई, 6 यूनिवर्सिटी में चांसलर और खुद का एक कॉलेज… ओमान के नकली … – भारत संपर्क| ना बीमा, ना पॉल्यूशन… बिना हेलमेट के भी चलाई स्कूटी, तेज प्रताप का कटा…| IPL में विराट कोहली कर सकते हैं वो कमाल, जो कोई भारतीय T20 क्रिकेट में नहीं… – भारत संपर्क| Assam Police Constable Admit Card: असम पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड कल…