खाने को पैसे नहीं अब गैस भी हुई खत्म, कंगाल पाकिस्तान और भी हुआ बुरा हाल | pakistan… – भारत संपर्क

0
खाने को पैसे नहीं अब गैस भी हुई खत्म, कंगाल पाकिस्तान और भी हुआ बुरा हाल | pakistan… – भारत संपर्क

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान जिसे आतंकवाद का ब्रांड एंबेसडर कहा जाए तो शायद गलत न हो. कई देशों ने ये स्वीकारा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पोषित करता है. लेकिन हालत ये है कि पड़ोसी देश अपने सबसे खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है. रमजान के महीने में भी कई घर ऐसे हैं जहां लोगों को एक वक्त की रोटी मिलना दुर्लभ है.

क्या रोजा क्या सहरी, पाकिस्तानियों को इस समय बस एक रोटी ही मिल जाए वही बहुत है. वैसे तो पाकिस्तान में कई चीजों का अभाव है, अब घरों में गैस जलना भी दुर्लभ होता जा रहा है. पाकिस्तान में खाना बनाने वाली गैस भी खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है. पाकिस्तान में गैस सप्लाई करने वाली कंपनी ने लोगों से कहा है कि सहरी और इफ्तारी की तैयारी में जुटे लोगों को कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें – 1 लाख आबादी वाले इस देश के लिए क्यों बिछाया रेड कारपेट, क्या है चीन का प्लान?

क्या कहना है गैस एजेंसी का ?

गैस एजेंसी ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि दिन में कुछ ही घंटों के लिए गैस सप्लाई की जाएगी. हालांकि, कुछ घंटों का वादा भी पूरा नहीं हो रहा है. पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में थोड़ी भी गैस नहीं बची है. इतनी भी नहीं कि एक कप पानी गरम किया जा सके.

पाकिस्तान में लगातार 8 से 10 प्रतिशत तक गैस रिजर्व खत्म होते जा रहे हैं. गैस स्टोरेज की कमी आज से नहीं बल्कि पिछले सात सालों से है और लगातार खराब होती जा रही थी. लेकिन अब हालात इतने बिगड़ गए हैं कि घरों में चूल्हे ही नहीं जल पा रहे हैं.

सहरी और इफ्तारी के लिए नहीं बन पा रहे पकवान

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आम जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खास तौर पर उन्हें जो सहरी और इफ्तारी करते हैं. घर की गैस खत्म हो जाने के कारण वो पकवान ही नहीं बना पा रहे हैं. लोगों को मजबूरन लकड़ी जलाकर खाना बनाना पड़ रहा है.

पाकिस्तान में न सिर्फ गैस की समस्या है बल्कि आर्थिक मंदी भी चरम पर है. पाकिस्तान के ऊपर इतना कर्ज है कि उसे कर्ज चुकाने के लिए और कर्ज लेना पड़ रहा है. पाकिस्तान की सरकार देश के गिरते हालातों को लेकर खुद ही चिंतित है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि देश की नई सरकार हालातों को काबू करने में असफल हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: एनएसयूआई का आरोप, CM सीएम रेखा गुप्ता के इशारे पर DU प्रशासन…| एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पड़ोसी और … – भारत संपर्क न्यूज़ …| ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग| Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…