Stree Movie देखने के लिए PVR की महंगी टिकट की नहीं जरूरत, जब 29 रुपये में बनेगी… – भारत संपर्क

0
Stree Movie देखने के लिए PVR की महंगी टिकट की नहीं जरूरत, जब 29 रुपये में बनेगी… – भारत संपर्क

स्त्री 2 मूवी थिएटर्स में आ गई है लंबे समय से मूवी के पार्ट 2 का इंतजार था. स्त्री की कहानी और कॉमेडी ने लोगों को दूसरे पार्ट के लिए काफी उम्मीदें दे रखी थी. वैसे इसका पार्ट 2 भी पहली स्त्री की तरह काफी अच्छा है. दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं और लोगों ने इसका रिव्यू भी अच्छा ही डाला है. जो मूवी देखकर आ रहा है वो यही कह रहा है की देखने जरूर जाएं.

लेकिन कई लोग फिल्में हॉल्स पर नहीं देख पाते हैं, इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं -पीवीआर की टिकट महंगी होना, ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पाना या छुट्टी वाले दिन कहीं बाहर जाने का मन नहीं होना. पर ये लोग पीवीआर की महंगी टिकट, ऑफिस से छुट्टी की टेंशन और घर में रहने की आदत सब मेंटेन करते हुए मूवी देख सकेंगे. यहां हम आपको बताएंगे कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 किस-किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी.

ये भी पढ़ें

Stree 2 आएगी इन OTT पर

जैसा कि हमने बताया कि आप बिना मूवी हॉल पर जाए फिल्म देख सकेंगे, तो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सफर में, ऑफिस में या घर में कभी भी कहीं भी इस फिल्म को स्ट्रीम कर सकेंगे. जल्द ही ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी. इससे आपको पीवीआर की महंगी टिकट से छुटकारा मिल जाएगा.

Stree 2 देखें 29 रुपये में

29 रुपये में स्त्री टू मूवी देखना चाहते हैं तो जियो की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेकर देख सकते हैं. ये फिल्म आपको कुछ दिनों में जियो सिनेमा पर देखने को मिल जाएगीय. जियो सिनेमा का सबसे सस्ता और मंथली प्लान मात्र 29 रुपये में आता है. इस प्लान में आप सब प्रीमियम कंटेंट को देख सकते हैं, बिना एड्स के कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं. ये प्लान एक डिवाइस में महीने भर की वैलिडिटी के साथ आता है.

Jio Cinema Monthly Plan

JIO Cinema Monthly Plan

वहीं अगर आप मोबाइल डिवाइस के साथ टीवी में या अन्य किसी डिवाइस में चलाना चाहते हैं तो जियो सिनेमा का फैमिली प्लान भी ले सकते हैं. ये प्लान केवल 89 रुपये में आता है. इस प्लान को लेकर आप 4 डिवाइस में जियो सिनेमा के मजे ले सकते हैं. फिलहाल डेट सामने नहीं आई है कि ये मूवी ओटीटी पर कब आएगी. जब भी ये मूवी ओटीटी पर आएगी हम इसकी अपडेट आपके देते रहेंगे.

नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे स्त्री 2

जियो सिनेमा के अलावा आप इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर भी देख सकेंगे. नेटफ्लिक्स की एक्स पोस्ट को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मूवी के नेटफ्लिक्स पर भी आने के चांस हैं.

अगर आप चाहें तो नेटफ्लिक्स पर इस मूवी को देख सकेंगे. फिलहाल ये मूवी ओटीटी पर कब आएगी इसकी कंफर्म डेट सामने नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क