फोन चार्ज करने के लिए अडेप्टर की नहीं जरूरत, USB सॉकेट काम करेंगे आसान | USB… – भारत संपर्क

0
फोन चार्ज करने के लिए अडेप्टर की नहीं जरूरत, USB सॉकेट काम करेंगे आसान | USB… – भारत संपर्क

कई बार चार्जिंग के लिए घर में एक ही अडेप्टर होने के वजह से भाई- बहन लड़ने लगते हैं. एक समय में एक की फोन चार्ज हो पाता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब आप एक नहीं कई फोन एक साथ चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए फोन चार्जिंग के लिए अडेप्टर की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन ये होगा कैसे? ये जानने के लिए यहां इसके बारे में पूरी डिटेल्स नीचे पढ़ें. हम आपको बताएंगे कि आप बिना अडेप्टर के फोन कैसे चार्ज कैसे कर सकते हैं.

इसके लिए आपको अपने घर में यूएसबी सॉकेट लगवाना पड़ेगा. ये सॉकेट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. इन सॉकेट में आपको एक से ज्यादा फोन चार्ज करने का मौका मिलता है. इसके लिए बस आपको चार्जिंग केबल की जरूरत पड़ती है.

Wayona 18W Dual USB Socket

फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले इस सॉकेट में आप एक समय में दो फोन चार्ज कर सकते हैं. डॉन्गल कनेक्ट कर सकते हैं. यही नहीं यूएसबी सपोर्ट वाला कोई भी डिवाइस कनेक्ट और चार्ज कर सकते हैं. वैसे इस डुअल यूएसबी सॉकेट की ओरिजनल कीमत 1,499 रुपये है लेकिन आप इसे 67 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 489 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको यहां पर ज्यादा यूएसबी सॉकेट वाले ऑप्शन भी मिल रहे हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से सलेक्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

अडेप्टर नहीं चार्जिंग केबल की पड़ेगी जरूरत

ऐसे सॉकेट की मदद से आप फोन तभी चार्ज कर सकेंगे जब आपके पास चार्जिंग केबल होगा. बिना चार्जिंग केबल के आप फोन चार्ज नहीं कर पाएंगे.

अमेजन के अलावा आपको दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, मीशो आदि पर भी ये सॉकेट मिल जाएंगे. ये सॉकेट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह पर मिल जाएंगे.

फायदेमंद या होगा नुकसान?

वैसे तो आपको अपने फोन को हमेशा कंपनी के ओरिजनल चार्जर के साथ ही चार्ज करना चाहिए. लेकिन फिर भी अगर आपके पास अडेप्टर नहीं है तो आप यूएसबी केबल से फोन चार्ज कर सकते हैं. अडेप्टर के साथ चार्ज लगाने से आपके फोन को किसी भी तरह का नुकसान होने के चांस कम होते हैं. लेकिन इमरजेंसी में आप इस सॉकेट की मदद जरूर ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क| बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?| क्या है Who-Fi टेक्नोलॉजी, कैसे हो रही जासूसी? प्राइवेसी पर मंडराया खतरा – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…