टीवी का रिमोट थपथपाने की नहीं जरूरत, ये बैटरी सेल मिनटों में होगा चार्ज – भारत संपर्क

0
टीवी का रिमोट थपथपाने की नहीं जरूरत, ये बैटरी सेल मिनटों में होगा चार्ज – भारत संपर्क

टीवी का रिमोट हो या वायरलेस माउस इनके बैटरी सेल जल्दी-जल्दी वीक होने लगते हैं. आखिर समय में तो इनको बार-बार खोलकर सेट करना या थपथपा कर चलाना पड़ता है. ऐसे में कई बार काम भी बीच में रुक जाता है. लेकिन अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. इसके लिए बस आपको 30 रुपये नहीं एक बार में 300 रुपये खर्च करने होंगे. ये केवल एक बार का खर्च होगा इशके बाद लंबे समय तक आपको बैटरी वीक की समस्या नहीं आएगी. आपको बार-बार सेल बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

इन दिनों अमेजन पर चल रही ब्लैक फ्राइडे सेल में ये आपको सस्ते में भी मिल रहे हैं. अमेजन की सेल 2 दिसंबर तक चलने वाली है.

KP Original Battery

ये बैटरी सेल टाइप-सी -C USB केबल के साथ आते हैं, 750Mah की ट्रिपल लीथियम बैटरी मिलती है. इसे चार्ज करने के लिए आपको किसी चार्जर की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसे आप डायरेक्ट चार्ज कर सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर ये आपको 669 रुपये में मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Usb Rechargable Battery Cell

USB Rechargeable Battery Cell

Oseltech USB Rechargeable AA Batteries

ये यूएसबी टाइप सी चार्जिंग केबल के साथ आने वाले बैटरी सेल आपको 63 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,495 रुपये में मिल रहे हैं. इसमें आपको 4 इन वन चार्जिंग केबल मिलती है जिसे कई कामों में यूज किया जा सकता है.
ये सेल खिलौने, SLR Cameras,फ्लैश, रिमोट, मसाजर, वॉच, डोर बेल, टॉर्च और माउस जैसे डिवाइस में लग सकते हैं

BPL USB Rechargeable Battery

AA2 1000mAH की बैटरी वाले सेल आपको काफी कम दाम में मिल रहे हैं. ये आपको डिस्काउंट के साथ केवल 1,399 रुपये में मिल रहे हैं. इसे आप डिजिटल कैमरा, पोर्टेबल गेम्स कंसोल, शेवर्स, रिमोट आदि में कंपेटेबल है. इनके अलावा भी आपको कई ऑप्शन मिल रहे हैं. आप अपनी मर्जी, जरूरत और बजट के हिसाब से अपने कोई भी बैटरी सलेक्ट कर सकते हैं.

इस दौरान लगभग सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ब्लैक फ्राइडे सेल चल रही है जिसमें आपको हर कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …