‘पाकिस्तान को कोई नहीं मिटा सकता…’ पहलगाम हमले के बाद पाक क्रिकेटर की भार… – भारत संपर्क

0
‘पाकिस्तान को कोई नहीं मिटा सकता…’ पहलगाम हमले के बाद पाक क्रिकेटर की भार… – भारत संपर्क

फहीम अशरफ ने भारत को दिखाई आंखेंImage Credit source: Instagram/Faheem Ashraf
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के यबीच तनाव की स्थिति है. पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में चुन-चुनकर 26 पर्यटकों को गोलियों से भून दिया था. इसके बाद से ही पाकिस्तान के खिलाफ भारत में बड़ा एक्शन लेने की मांग हो रही है. लगातार मांग हो रही है कि भारत सरकार सेना को पाकिस्तान पर हमले की इजाजत दे. ऐसे वक्त में पाकिस्तान की ओर से भारत को गीदड़भभकी दी जा रही है और इसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर भी कूदने लगे हैं. ऐसे ही एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत को आंखें दिखाते हुए कहा है कि पाकिस्तान को कोई मिटा नहीं सकता.
भारत को दी चुनौती
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने शनिवार 26 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया और भारत को चुनौती दी. इस वीडियो में पाकिस्तानी झंडा लहराता हुआ दिख रहा है और साथ ही लिखा है, “दुनिया में कोई भी ताकत पाकिस्तान को नहीं मिटा सकती.” फहीम अशरफ का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फहीम अशरफ इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं. करीब 2 साल पहले ही टीम इंडिया के हाथों उनकी जबरदस्त पिटाई हुई थी.

Faheem Ashraf instagram story. 🇵🇰 pic.twitter.com/oMxX79SQcs
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) April 26, 2025

इस क्रिकेटर ने भी दिखाई आंखें
फहीम अशरफ इस तरह भारत को धमकाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं हैं. उनसे पहले पाकिस्तानी महिला टीम की क्रिकेटर गुल फिरोजा ने भी भारत के खिलाफ जहर उगला था. पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या पर दुख जताने के बजाए गुल फिरोजा ने भारत को तेवर दिखाते हुए कहा कि उन्हें भारत में खेलने में कोई इंटरेस्ट नहीं है. फिरोजा का ये कमेंट भारत में इस साल होने वाले महिला वर्ल्ड कप को लेकर आया है, जिसका आयोजन सितंबर में होना है.
भारत सरकार ने उठाए कड़े कदम
जहां तक पहलगाम हमले के बाद एक्शन का सवाल है तो भारत सरकार ने कुछ कड़े कूटनीतिक कदम उठाए हैं. सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले 65 साल से चली आ रही सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने का फैसला किया है. इसके अलावा भारत में पाकिस्तानी हाई कमिशन में कर्मचारियों की संख्या को घटाकर सिर्फ 30 तक सीमित कर दिया है. इतना ही नहीं, भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानियों के वीजा और सार्क वीजा भी रद्द करते हुए उन्हें तुरंत अपने देश लौटने का आदेश दे दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जांच हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक…- भारत संपर्क| 800 करोड़ी ‘छावा’ में संभाजी, अब इस ओलंपियन का किरदार निभाएंगे Vicky Kaushal? पर… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से करें निराकरण : मुख्यमंत्री विष्णु देव… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘उसकी तो तेरहवीं करूंगा…’, पोते संग भागकर शादी करने वाली दादी के पति का फ… – भारत संपर्क| शादीशुदा ननद को पसंद आ गई भाभी की बहन, भगाकर शादी कर ली… तीन बच्चों पर भी…