कोई और तो नहीं चला रहा आपका WhatsApp? चुटकियों में ऐसे करें चेक – भारत संपर्क

0
कोई और तो नहीं चला रहा आपका WhatsApp? चुटकियों में ऐसे करें चेक – भारत संपर्क

वैसे तो वॉट्सऐप कई सारी सेफ्टी लेयर्स के साथ आता है. ये अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक बढ़कर एक फीचर पर काम करता रहता है. इस ऐप पर कई लोगों की सीक्रेट कम्युनिकेशन पड़ी होती है. जिसे अगर कोई और पढ़ले तो लेने देने को पड़ सकते हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि आपको पता होना चाहिए कि कहीं कोई और सीक्रेटली आपके वाट्सऐप अकाउंट को तो यूज नहीं कर रहा है.

Meta के दावे के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर चैट्स या वीडियो-ऑडियो कॉल पूरी तरह से एनक्रिप्टेड होती हैं. ऐसे में कोई और इसे बिना आपकी इजाजत के एक्सेस नहीं कर सकता है. लेकिन कई बार थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के जरिए किसी और तरीके से आपकी पर्सनल चैट्स तक पहुंच सकता है. इससे बचने के लिए आपको इस ट्रिक को फॉलो करना होगा.

इस तरीके से करें वॉट्सऐप अकाउंट को सिक्योर

इसके लिए सबसे पहले अपने वॉट्सऐप को गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से अपडेट करें. वॉट्सऐप के Linked Devices फीचर के जरिए आप अपने वाट्सऐप अकाउंट के साथ लिंक्ड डिवाइस के बारे में जान सकते हैं. अगर इस लिस्ट में आपको कोई ऐसा डिवाइस शो हो रहा जिसे आप नहीं जानते हैं तो उसे हटा सकते हैं.

ये भी पढ़ें

ये स्टेप्स करें फॉलो

  • इसके लिए सबसे पहले वाट्सऐप पर जाएं. ऐप के होम पेज पर राइट साइड में ऊपर की तरफ कॉर्नर में शो हो रहे थ्री डॉट्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां Linded Devices का ऑप्शन शो होगा. इस पर क्लिक करें और आगे का प्रोसेस फॉलो करें.
  • यहां आपको वाट्सऐप अकाउंट से लिंक सभी डिवाइस की पूरी लिस्ट शो हो जाएगी.
  • अगर, आपको कोई ऐसा डिवाइस कनेक्टेड शो होता है तो जिसे आप नहीं जानते हैं तो उसे Remove कर सकते हैं.
  • इस प्रोसेस से आपको पता चल जाएगा कि कौन आपके वाट्सऐप को छिपकर चला रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका में विरोध-प्रदर्शन किया तो कर देंगे डिपोर्ट… डोनाल्ड ट्रंप की छात्रों…| पाकिस्तान जाएंगे BCCI के बड़े अधिकारी, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले अचा… – भारत संपर्क| कोई और तो नहीं चला रहा आपका WhatsApp? चुटकियों में ऐसे करें चेक – भारत संपर्क| सलमान खान से भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर! इस फिल्म के लिए मिली इतनी… – भारत संपर्क| बजट से छत्तीसगढ़ के विकास को मिलेगी तीव्र गति – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …