भारत में बैन हुए सभी पाकिस्तानी स्टार? माहिरा से हानिया तक, किसी का नहीं दिख रहा… – भारत संपर्क

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. हमले के बाद से लोगों में बहुत गुस्सा है. लगातार खबरें आ रही हैं कि भारत पाकिस्तान पर कुछ बड़ा एक्शन ले सकता है. इसी बीच दोनों देशों के बीच सोशल मीडिया पर जंग जारी है. कुछ दिनों पहले भारत ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की आने वाली फिल्म अबीर-गुलाल की रिलीज पर रोक लगा दी थी, अब एक और बड़ी खबर आई है.
भारत में पाकिस्तान के बड़े कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं जैसे हानिया आमिर, माहिरा खान, आयजा खान, इकरा अजीज. फैंस इस बात से हैरान हैं और समझ नहीं आ रहा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? वहीं दूसरी तरफ फैंस की चिंता भी काफी बढ़ गई है.
नहीं दिख रहे इंस्टाग्राम अकाउंट
पाकिस्तानी सितारे जैसे माहिरा खान, आयजा खान, हानिया आमिर, इकरा अजीज, सजल अली की भारत में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. भारत में पाकिस्तानी सीरियल्स के कई दीवाने हैं. हमसफर, मेरे हमसफर, खुदा और मोहब्बत जैसे शोज को भारत में बहुत पसंद किया जाता है, हालांकि, अब फैंस को अपने पसंदीदा सितारों का इंस्टाग्राम अकाउंट दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे वो काफी परेशान हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर घमासान जारी
दोनों देशों के बीच सोशल मीडिया पर घमासान जारी है. भारत में पाकिस्तानी सितारों पर बैन लगाने की बातें कई दिनों से चल रही हैं. बैन पर बॉलीवुड से भी कई लोगों ने अपनी राय रखी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई अब पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फैंस अपने फेवरेट आर्टिस्ट के शोज और सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं देख पाएंगे? फिलहाल सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.