कांग्रेस में निराशा, कोई नहीं बचेगा… TV9 के सत्ता सम्मेलन में बोले सीएम म… – भारत संपर्क

0
कांग्रेस में निराशा, कोई नहीं बचेगा… TV9 के सत्ता सम्मेलन में बोले सीएम म… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि इस बार सूबे में गारंटी के साथ सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत होने जा रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सिर्फ दो सीटों पर चुनाव हारी थी, जिसमें गुना और शिवपुरी थी. 2019 में हमने गुना में जीत हासिल की और अब ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे साथ हैं. केवल छिंदवाड़ा बची थी और पहले राउंड की वोटिंग के बाद निश्चित रूप से छिंदवाड़ा बीजेपी का हो चुका है. अब कुछ बचा नहीं है. सीएम यादव ने ये बातें TV9 भारतवर्ष के सत्ता सम्मेलन में कही हैं.
एमपी में कांग्रेस के ढाई लाख कार्यकर्ताओं के बीजेपी में शामिल होने के एक सवाल के जवाब में सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस के बारे में अब क्या कहूं, वह दो मुंही बात कर रही है. जब उनका कार्यकर्ता चला जाता है तो उसको गाली देते हैं. मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि कांग्रेस के कार्यकर्ता आ रहे हैं. देशभक्त के आधार पर राजनीति करने वाले बीजेपी परिवार के साथ जुड़ रहे हैं. कांग्रेस में निराशा का वातावरण है. जो आंकड़ा है वो बिल्कुल ठीक है. अब मुझे नहीं लगता है कि कांग्रेस में कोई बचेगा.
कांग्रेस ने सीताराम केसरी की धोती खोली- सीएम
कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में आने को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मैं काल्पनिक सवाल का क्या जवाब दूं. कल को कहा जाए कि राहुल गांधी बीजेपी में आएं तो मैं उनको मना करूंगा क्या? उन्होंने कहा कि बीजेपी हर समाज के कार्यकर्ताओं को आगे करती है, लेकिन ये दूसरी पार्टी में दम नहीं है. उसके लिए एक परिवार में पैदा होना जरूरी है. अगर गांधी खानदान की बात करेंगे तो उसमें पार्टी का अध्यक्ष, पार्लियामेंट बोर्ड में रहने के लिए उस खानदान से ही आना पड़ेगा, वर्ना सीताराम केसरी की धोती खोली है. ये सबने देखा है. सीताराम केसरी कांग्रेस के अध्यक्ष थे. उनका अपमान कांग्रेस में हुआ है, इसके लिए उसको माफी मांगनी चाहिए.
क्या दिग्विजय सिंह हैं राम विरोधी? CM यादव ने दिया जवाब
दिग्विजय सिंह और भूपेश बघेल को राम विरोधी कहने के सवाल पर सीएम ने कहा, ‘जिनको राम मंदिर बनने से आज भी सुख नहीं है वो कह रहे हैं कि ढांचा क्यों तोड़ा, वहां मंदिर क्यों बनाया… इसको क्या कहा जाएगा? जब सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि भगवान राम वहीं पैदा हुए हैं फिर भी सवाल उठा रहे हैं? राम नवमी के दिन भगवान राम के दर्शन तक नहीं कर सकते हैं, उनके गर्भगृह में प्रवेश के समय क्यों नहीं जाना चाहिए था, अगर आस्था है तो क्यों नहीं जा रहे हैं… इसका उत्तर देना चाहिए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क