नोएडा: चीन से भारत लाई गई 15 लाख की ई सिगरेट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार | Noi… – भारत संपर्क

0
नोएडा: चीन से भारत लाई गई 15 लाख की ई सिगरेट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार | Noi… – भारत संपर्क

ऑन डिमांड पीजी, कॉलेजों में सप्लाई की जाती हैं प्रतिबंधित ई-सिगरेट.
नोएडा शहर में मादक पदार्थों का कारोबार तेजी से फैल रहा है. युवाओं के गांजे के साथ-साथ अब फ्लेवर्ड केमिकल युक्त ई-सिगरेट अपनी पैठ बना रहा है. कार और बुलेट से प्रतिबंधित ई-सिगरेट की आपूर्ति करने वाले दो आरोपियों को नोएडा पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से करीब 15 लाख रुपये की ई-सिगरेट बरामद हुई. पुलिस ने दोनों की कार, बुलेट और मोबाइल को जब्त कर लिया है.
बता दें कि थाना 39 पुलिस ने रियाज अहमद को सेक्टर-37 के पास पकड़ा है. वहीं सेक्टर-49 पुलिस ने रंजीत को लाखों की ई-सिगरेट के साथ गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर सेक्टर-37 के पास एक संदिग्ध कार को चेकिंग के लिए रोका गया. इस कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें आठ लाख की चाइना मेड ई-सिगरेट मिली. वहीं सेक्टर-49 पुलिस ने प्रतापगढ़ के रंजीत को लाखों की ई-सिगरेट के साथ गिरफ्तार किया.
ऑन डिमांड सप्लाई
वर्तमान में बरौला में रह रहा रंजीत बुलेट से ई-सिगरेट की आपूर्ति करता था. एक ई-सिगरेट 4 से 5 हजार रुपये में बिकती है. यह सिगरेट पीजी, कॉलेज और अन्य स्थानों पर ऑन डिमांड सप्लाई की जाती थी. मांग अधिक होने के कारण प्रतिबंधित ई-सिगरेट की कीमत भी कई गुना अधिक हो जाती है. पुलिस ने बताया कि नामी कॉलेजों के आसपास इस प्रकार की ई-सिगरेट की ज्यादा आपूर्ति होती है.
नेपाल के रास्ते लाई गई ई-सिगरेट
नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि नेपाल के रास्ते ई-सिगरेट की खेप को दिल्ली लाया जाता है. दिल्ली से अन्य राज्यों और जिलों में इसे बेचने के लिए भेजा जाता है. दिल्ली और राजस्थान के आसपास ई-सिगरेट की आपूर्ति करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं, जो प्रतिमाह लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं.
तस्करी गिरोह का पर्दाफाश
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले सेक्टर-39 और सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने ई-सिगरेट की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. यहां भी नेपाल के रास्ते प्रतिबंधित ई-सिगरेट आई थी. गिरफ्त में आए आरोपियों के वाट्सएप ग्रुप को चेक किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क