नोएडावाले अब जमकर छलका सकेंगे जाम, सुबह 4 बजे तक यहां मिलेगी…- भारत संपर्क

0
नोएडावाले अब जमकर छलका सकेंगे जाम, सुबह 4 बजे तक यहां मिलेगी…- भारत संपर्क
नोएडावाले अब जमकर छलका सकेंगे जाम, सुबह 4 बजे तक यहां मिलेगी शराब; इकोनॉमी को मिलेगा बूस्टर

नोएडावाले अब जमकर छलका सकेंगे जाम, सुबह 4 बजे तक यहां मिलेगी शराब

अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. जी हां, दरअसल अब नोएडावाले जमकर जाम छलका सकेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार NCR की नाइटलाइफ को और शानदार बनाने और रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए इरादे से यहां के बार खुलने की टाइमिंग को बढ़ाने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक, अब नोएडावालों को सुबह 4 बजे तक बार में शराब मिलेगी. दिल्ली और गुड़गांव में बार की टाइमिंग को देखते हुए ऐसा फैसला गाजियाबाद और नोएडा के लिए लिया जा सकता है.

बैठक में हुआ फैसला

नोएडा रेस्टोरेंट ऑनर्स असोसिएशन ने आबकारी विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक में बार की टाइमिंग देर रात 1 बजे से बढ़ाकर 4 बजे तक किए जाने की इजाजत मांगी है. जिला आबकारी अधिकारी इस संबंध में बार खुलने के समय को बढ़ाने की समीक्षा कर रही है. जानकारी के मुताबिक, शराब प्रेमियों को जून से सुबह 4 तक शराब मिलनी शुरू हो सकती है.

सरकार के खजाने को बढ़ाने में मिलेगी मदद

कमिश्नर की तरफ से इस संबंध में जारी किए गए लेटर में बताया गया कि नोएडा और गाजियाबाद दोनों ही एनसीआर का हिस्सा है. उसके साथ ही स्थानीय लोगों की प्रति व्यक्ति आय और आर्थिक गतिविधियां भी एनसीआर के शहरों के बराबर है. इसलिए रेवेन्यू जनरेट करने के नए सोर्स की तलाश की जा रही है. समिति इसको लेकर अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर ही सबमिट कर देगी.

दिल्ली-गुरुग्राम की तर्ज पर खुलेंगे बार

गौरतलब है कि मई 2022 में दिल्ली सरकार ने बार खुलने के समय को 2 घंटे बढ़ाते हुए रात में 3:00 बजे तक कर दिया था. वहीं गुरुग्राम में भी बार 24 घंटे खुल जाते हैं. हालांकि दोनों ही जगह इसके लिए लाइसेंस लेना जरूरी है. हालांकि बैठक में सभी लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि टाइम बढ़ाने से कानून व्यवस्था पर किसी प्रकार का असर ना पड़े.

एक्साइज डिपार्टमेंट आईटी पार्क में खाने पीने के दुकानों की लाइसेंस जारी करने की तैयारी कर रहा है. इस साल की अंत तक नोएडा एयरपोर्ट ऑपरेशनल हो जाने के मद्देनजर नाइटलाइफ एक्टिविटी और भी बढ़ जाने की संभावना है. इसके लिए जरूरी विभागों से एनओसी भी लिए जाने की भी तैयारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क| ‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क| DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें…