सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए शुरू हुआ नामांकन — भारत संपर्क

0
सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए शुरू हुआ नामांकन — भारत संपर्क

बिलासपुर, 20 मई 2025/ बिलासपुर जिले को सिविल डिफेन्स जिले में शामिल किया गया है। युद्ध के दौरान, पूर्व, बाद एवं आपदा बचाव कार्य हेतु सिविल डिफेन्स वालेंटियर (नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवी) का नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है। पंजीयन हेतु इच्छुक जिले के नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो, जो मानसिक एवं शारिरिक रूप से स्वस्थ हों, स्वेच्छा से अपना नामांकन करा सकते है।
नामांकन हेतु इच्छुक नागरिक कार्यालय जिला सेनानी नगरसेना, कुदुदण्ड बिलासपुर में उपस्थित होकर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं तथा आवेदन भरने पश्चात् जमा कर सकते है। कार्यालय का दूरभाष कमांक 07752-250824 है। पंजीयन हेतु ऑनलाईन सुविधा भी उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीद्वार माई भारत पोर्टल की लिंक माईभारत डॉट जिओवी डॉट इन के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। सिविल डिफेन्स वालेंटियर नामांकन करने हेतु अभ्यर्थियों के लिये निम्न अर्हताऐं होना अनिवार्य है। रंगीन पासपोर्ट साईज वर्तमान् की 02 फोटो।जिले का मूल निवासी हो। उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो।आधार कार्ड सलंग्न करना होगा।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छेड़ोगे तो छोड़ूंगा नहीं…बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दी टीम इं… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- ग्राहक सेवा केंद्र में हुए लूट व गोली कांड का…- भारत संपर्क| सीएम योगी ने मिलने की इच्छा जताई थी तो मैं चला गया… मुख्यमंत्री से मुलाका… – भारत संपर्क| SIR के विरोध में काले कपड़े में पहुंचे विपक्ष के नेता, लेकिन सफेद कुर्ते…| नगर निगम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया डेंगू संक्रमण चिन्हांकित वार्ड का… – भारत संपर्क न्यूज़ …