डोप टेस्ट में फेल! नूर हसन, हेमराज और अंजलि सस्पेंड, इन खिलाड़ियों पर लगा प… – भारत संपर्क

0
डोप टेस्ट में फेल! नूर हसन, हेमराज और अंजलि सस्पेंड, इन खिलाड़ियों पर लगा प… – भारत संपर्क

प्रतिबंधित पदार्थों की जांच में पॉजिटिव पाए गए कई खिलाड़ी.
गोवा राष्ट्रीय खेलों के रजत पदक विजेता स्टीपलचेज खिलाड़ी मोहम्मद नूर हसन के साथ भारत के विश्व क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के प्रतिभागी हेमराज गुर्जर और अंजलि कुमारी को प्रतिबंधित पदार्थों की जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्थायी निलंबन के तहत रखा गया है. भारतीय एथलेटिक्स में डोपिंग के नए मामलों में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी पैनल द्वारा लंबी दूरी के धावक जी लक्ष्मणन और धाविका हिमानी चंदेल पर भी क्रमशः दो और चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है.
मोहम्मद नूर हसन ने पिछले साल फेडरेशन कप और नेशनल ओपन चैंपियनशिप में 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण पदक जीता था. गुर्जर ने जनवरी में गया में राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप जीती थी लेकिन मार्च में बेलग्रेड में विश्व क्रॉस कंट्री में वह 88वें स्थान पर रहे थे.
नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दूसरा स्थान
अंजलि कुमारी जनवरी में नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रही थीं. इस प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन वैश्विक प्रतियोगिता के लिए हुआ था, जिसमें वह 80वें स्थान पर रहीं. इन तीनों को नाडा द्वारा अस्थाई निलंबन सौंपे गए लोगों की नई सूची में शामिल किया गया है.
गोल्ड मेडल जीतने वाले लक्ष्मणन पर दो साल का बैन
हालांकि यह जानकारी नहीं है कि नमूने कहां और कब लिए गए थे. इस बीच यह भी पता चला है कि 2017 एशियाई चैंपियनशिप में 5000 मीटर और 10,000 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाले लक्ष्मणन पर पिछले साल 10 अगस्त से दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है.
धाविका हिमानी चंदेल पर चार साल का प्रतिबंध
उनका नाम उन लोगों में शामिल था जिन पर या तो डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल या नाडा के डोपिंग रोधी अपील पैनल द्वारा प्रतिबंध लगाए गए थे. शीर्ष धाविका हिमानी चंदेल पर भी पिछले साल 15 जून से चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

योग करते समय आप भी करते हैं ये गलतियां? बाबा राम देव से जानें सही नियम| एक साल में 34 फिल्में, 25 ब्लॉकबस्टर… वो एक्टर जो हर 15 दिन में लाता था एक… – भारत संपर्क| रायगढ़ के विकास को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए हम समर्पित होकर कर रहे काम-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSK में आएगा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी, IPL 2026 में बदल जाएगी टी… – भारत संपर्क| अयोध्या में सरयू किनारे मासूम की मौत, नशे में धुत मिली मां… झकझोर देगी ये… – भारत संपर्क