नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क

0
नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क
नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का आरोप

नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन.

नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया की सेना पर आरोप लगाया है कि उसने बॉर्डर के पास उसके सैनिकों पर गोलियां चलाईं. नॉर्थ कोरिया ने कहा कि इस घटना से तनाव इतना बढ़ सकता है, जिसमे बाद में कंट्रोल करना मुश्किल होगा.

नॉर्थ कोरियाई आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल जोंग चोल के मुताबिक, यह टकराव मंगलवार को उस समय हुआ, जब नॉर्थ कोरियाई सैनिक बॉर्डर को स्थायी तौर पर सील करने के लिए काम कर रहे थे। साउथ कोरिया ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है.

साउथ कोरियाई सैनिक पाजु इलाके में बॉर्डर के पास गश्त लगाते हुए. (फोटो क्रेडिट-PTI)

अप्रैल में भी सैनिकों पर गोलीबारी हुई थी

दोनों देशों के बीच पिछली झड़प अप्रैल में शुरू हुई थी, जब साउथ कोरिया की आर्मी ने 10 नॉर्थ कोरियाई सैनिकों पर गोलियां चलाई थीं. साउथ कोरिया ने कहा कि सैनिक सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए चेतावनी दी गई थी. नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को दोनों देशों के बीच डिमिलिटराइज्ड जोन में देखा गया था. इस जोन के कुछ हिस्से में भारी मात्रा में बारूदी सुरंगें और घने जंगल हैं.

नॉर्थ कोरिया ने अक्टूबर 2024 में ऐलान किया था कि वह दक्षिणी सीमा को पूरी तरह से बंद करने जा रही है. कुछ ही समय बाद नॉर्थ कोरिया ने उत्तर को दक्षिण से जोड़ने वाली सड़कों और रेलवे रूट्स को बम से उड़ा दिया था. हालांकि ये सड़कें और रेलमार्ग किसी भी काम में नहीं आते थे. अब नॉर्थ कोरिया का कहना है कि अगर साउथ कोरिया ने बॉर्डर सील करने के उनके प्रयासों में दखल दिया, तो जवाब दिया जाएगा.

पिछले साल दोनों देशों ने गुब्बारे उड़ाए थे

नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच बॉर्डर को लेकर अक्सर अहिंसक झड़पें होती रहती हैं. पिछले साल नॉर्थ कोरिया ने हजारों की संख्या में कचरा ले जाने वाले गुब्बारे दक्षिण की ओर भेजे थे। नॉर्थ कोरिया ने कहा था कि ये साउथ कोरियाई कार्यकर्ताओं की ओर से उड़ाए गए उत्तर-विरोधी प्रचार गुब्बारों का बदला है.

इसके बाद साउथ कोरिया ने बॉर्डर पर लाउडस्पीकर से के-पॉप गाने और अंतर्राष्ट्रीय समाचार बजाए. ऐसा 6 साल में पहली बार हुआ था. नॉर्थ कोरिया ने भी बॉर्डर पर अजीबोगरीब आवाजें बजाईं, जिससे साउथ कोरियाई नागरिक परेशान हो गए. जून में ली जे म्युंग साउथ कोरिया के राष्ट्रपति चुने गए. इसके बाद डिमिलिटराइज्ड जोन में ब्रॉडकास्ट रोक दिया गया. नॉर्थ कोरियाई सैनिकों ने भी बॉर्डर से स्पीकर हटा लिए.

नॉर्थ कोरिया के बातचीत का प्रस्ताव खारिज किया

राष्ट्रपति ली ने नॉर्थ कोरिया के साथ बिना किसी शर्त के बातचीत जारी रखने का वादा किया है. उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि उनकी सरकार तनाव कम करने और विश्वास बहाली के लिए लगातार कदम उठाएगी.

हालांकि नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने कहा कि हमारी साउथ कोरिया के साथ संबंध सुधारने की कोई इच्छा नहीं है. दोनों कोरिया तकनीकी रूप से युद्ध ही कर रहे हैं. क्योंकि 1950-53 का कोरियाई युद्ध शांति संधि के बजाय युद्धविराम के साथ खत्म हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क