50 करोड़ नहीं इतने लोगों ने देखा IND vs PAK मैच, टूटे सारे रिकॉर्ड – भारत संपर्क

0
50 करोड़ नहीं इतने लोगों ने देखा IND vs PAK मैच, टूटे सारे रिकॉर्ड – भारत संपर्क

कितने करोड़ लोगों ने देखा भारत-पाक मैच? (फोटो-PTI)
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत दर्ज की और भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बना दिए. कोहली ने अपना बल्ला बरसाते हुए रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में रिकॉर्ड बनाए. वहीं भारत पाकिस्तान के इस महामुकाबले ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड व्यूअरशिप का बना लिया है. इस मैच को 50 या 55 करोड़ लोगों ने नहीं बल्कि 60 करोड़ लोगों ने देखा और पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.
60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा भारत-पाक मैच
भारत और पाकिस्तान जब भी क्रिकेट के मैदान पर भिड़ते हैं तो कुछ अलग और खास जरूर होता है. ये मुकाबला भारत-पाक के बीच हुए मैचों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बन गया है. इसे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए 60.2 करोड़ लोगों ने देखा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर हुई. जहां करोड़ों लोगों ने मैच का लुत्फ लिया.
22 करोड़ लोगों ने देखा था 2023 का वनडे वर्ल्ड कप मैच
इससे पहले लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भारत-पाक का साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप का मैच 22.5 करोड़ दर्शकों ने देखा था. तब इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर हुई थी. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. स्टेडियम में एक लाख से अधिक फैंस मौजूद थे. वहीं डिज्नी हॉटस्टार पर करोड़ों लोग मैच को एन्जॉय कर रहे थे. पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों पर ढेर हो गई थी जबकि भारत ने 31वें ओवर में 3 विकेट खोकर इस टारगेट को चेज कर लिया था.
भारत-पाक मैच में ये रिकॉर्ड भी बने

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन (27,503) बनाने वाले बल्लेबाज बने.
विराट ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया.
हार्दिक पंड्या के इंटनेशनल क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में 200 विकेट पूरे हुए.
कुलदीप यादव ने सभी फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए.
विराट कोहली आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन (433) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज साबित हुए.
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली और इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिला. वो अब पाक के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा बार (5) ये अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:- डेढ़ करोड़ की अंग्रेजी शराब को जशपुर पुलिस ने किया जप्त,…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त खाते में जमा,…- भारत संपर्क| जशपुर अंचल में लोकप्रिय हो रही है स्ट्राबेरी की खेती – भारत संपर्क न्यूज़ …| इन 11 खिलाड़ियों को जलील करने से पहले…एक्टर का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान की हार… – भारत संपर्क| 50 करोड़ नहीं इतने लोगों ने देखा IND vs PAK मैच, टूटे सारे रिकॉर्ड – भारत संपर्क