इंजरी नहीं ये है बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने का असली वजह, BCCI… – भारत संपर्क

0
इंजरी नहीं ये है बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने का असली वजह, BCCI… – भारत संपर्क

जसप्रीत बुमराह बनेंगे टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान. (Photo: PTI)
जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. वो किसी भी मैच में बाजी पलटने के साथ टूर्नामेंट जिताने का भी दम रखते हैं. लेकिन इंजरी की वजह से बीसीसीआई को उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्कॉड से बाहर करना पड़ा था. हालांकि, इस अहम टूर्नामेंट से बुमराह को बाहर रखने के पीछे असल कारण अब सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन्हें टेस्ट में अपने कप्तान के तौर पर देख रहा है. इंग्लैंड दौरे पर वही टीम की लीड करते हुए नजर आ सकते हैं. इसलिए बोर्ड बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था. और यही वो वजह है, जिसके कारण बीसीसीआई ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड से बाहर कर दिया.
खबर अपडेट हो रही है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की! जो 148 साल में नहीं हुआ, इंग्लैंड कर… – भारत संपर्क| Jenna Ortega Netfilx India: ‘वो आ रही है…’ इंडियन फैंस को Wednesday Addams का… – भारत संपर्क| बिहार: मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बड़ा मौका, पूल कैंपस…| ‘लाबुबू’ की जगह ‘लाफुफू’ न खरीद लाएं आप, जान लें दोनों डॉल में क्या है फर्क| हूतियों ने पूर्व राष्ट्रपति के बेटे को ही सुना डाली मौत की सजा, संपत्ति भी की जाएगी… – भारत संपर्क