सिर्फ जोड़ घटाना नहीं, मोबाइल के कैलकुलेटर से सॉल्व हो जाएंगे गणित के ये कठिन… – भारत संपर्क

0
सिर्फ जोड़ घटाना नहीं, मोबाइल के कैलकुलेटर से सॉल्व हो जाएंगे गणित के ये कठिन… – भारत संपर्क
सिर्फ जोड़-घटाना नहीं, मोबाइल के कैलकुलेटर से सॉल्व हो जाएंगे गणित के ये कठिन सवाल

मोबाइल कैलकुलेटर से हल करें गणित के कठिन सवाल.Image Credit source: DALL.E AI/Mohd Jishan/TV9

गणित के सवालों को लेकर छात्रों का डर जग जाहिर है. खासकर त्रिकोणमिति (Trigonometry) के सवाल, जैसे साइन, कोसाइन और टेंगेंट, छात्रों के लिए पहाड़ से कम नहीं होते. लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. स्मार्टफोन के कैलकुलेटर से आप इन कठिन सवालों को भी आसानी से सॉल्व कर सकते हैं. साथ ही आपको गणित में अच्छा परफॉर्म करने का मौका मिलेगा.

आपके मोबाइल का कैलकुलेटर सिर्फ जोड़-घटा और गुणा-भाग करने के लिए नहीं है. इसे आप साइंटिफिक कैलकुलेटर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कम ही लोगों को पता है कि फोन के कैलकुलेटर से गणित के कठिन सवालों को भी हल किया जा सकता है. यहां हम आपको बताएंगे कि फोन के कैलकुलेटर को त्रिकोणमिति के लिए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.

स्मार्टफोन कैलकुलेटर से साइन, कोसाइन और टेंगेंट सवालों को हल करने के तरीके:

ये भी पढ़ें

साइंटिफिक कैलकुलेटर

  • अपने स्मार्टफोन में पहले साइंटिफिक कैलकुलेटर खोलें.
  • जिस त्रिकोणमिति फंक्शन (साइन, कोसाइन या टेंगेंट) की वैल्यू निकालनी है, तो उस बटन पर टैप करें.
  • अब, जिस एंगल की वैल्यू निकालनी है, उसे डिग्री या रेडियन में दर्ज करें.
  • आखिर में ‘=’ बटन दबाकर रिजल्ट हासिल करें.

स्मार्टफोन कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते समय, आपको एंगल की वैल्यू सही यूनिट में दर्ज करनी होगी. फोन के कैलकुलेटर पर पूरी तरह निर्भर रहने से बचें. मैथ के कॉन्सेप्ट को समझने के लिए अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.

Phone Calculator

मोबाइल कैलकुलेटर के फीचर्स. (Credit: Mohd Jishan)

ये काम भी करेगा फोन का कैलकुलेटर

फोन के कैलकुलेटर जोड़ने-घटाने के अलावा दूसरे काम भी कर सकता है. इसमें करेंसी कन्वर्टर समेत कई फीचर्स मिलते हैं, जो आपके काम को काफी आसान बना देते हैं.

  • आप करेंसी कन्वर्टर से एक देश की करेंसी को दूसरे देश की करेंसी से कंपेयर कर सकते हैं.
  • फोन का कैलकुलेटर जीएसटी का हिसाब लगाने में भी काम आता है.
  • इससे आप एरिया, लेंथ, डिस्टेंस आदि जैसे अंतर का पता लगा सकते हैं.

मोबाइल का इस्तेमाल करना काफी आसान है. आप गणित के सवालों को अच्छी तरह सॉल्व कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क| नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क