AC में ‘Ton’ को वजन समझने की गलती न करना, कूलिंग से है कनेक्शन – भारत संपर्क

0
AC में ‘Ton’ को वजन समझने की गलती न करना, कूलिंग से है कनेक्शन – भारत संपर्क
AC में 'Ton' को वजन समझने की गलती न करना, कूलिंग से है कनेक्शन

एयर कंडीशनर में टन का मतलब क्या है? समझेंImage Credit source: Freepik

चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए एसी चलने शुरू हो गए हैं, लेकिन जब भी एसी की बात होती है तो हर कोई यही पूछता है कि घर में कितने Ton का एसी लगाया हुआ है? क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर एसी के साथ इस्तेमाल होने वाले टन शब्द का मतलब क्या है? बहुत से लोग टन शब्द को एसी के भार से जोड़ देते हैं, लेकिन टन का कनेक्शन वजन से नहीं बल्कि कूलिंग से है.

नया एसी खरीदने का प्लान है तो पहले आपको इस बात की सही जानकारी होनी चाहिए कि आखिर टन का सही मतलब है क्या? टन का सीधा कनेक्शन कूलिंग कैपेसिटी से है, इसलिए एसी खरीदते टाइम टन का खास ध्यान रखें. आसान भाषा में सझें तो ज्यादा टन का मतलब यह है कि एसी ज्यादा एरिया में अच्छे से कूलिंग करने में सक्षम है.

कितने टन का AC कितनी गर्मी करेगा दूर?

छोटे रूम के लिए 1 टन का एसी भी चल जाता है लेकिन अगर रूम बड़ा है तो कम से कम 1.5 टन या फिर 2 टन कूलिंग कैपेसिटी वाला एसी खरीदा जाता है. एक घंटे में 1 टन क्षमता वाला एयर कंडीशनर 12000 BTU (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) गर्मी को रिमूव करने में सक्षम होता है.

ये भी पढ़ें

1.5 टन कूलिंग कैपेसिटी वाले एसी की बात करें तो ये एसी 18000 BTU (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) गर्मी को रिमूव करने में सक्षम होता है. 2 टन वाला एयर कंडीशनर 24000 BTU (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) गर्मी को रिमूव करन में सक्षम है.

ध्यान दें

इस जानकारी के बाद अब आप अगली बार जब भी एसी खरीदने जाए तो इस बात को हमेशा ध्यान रखें कि कितने टन का एसी कितनी गर्मी को दूर करने में सक्षम होता है. रूम के हिसाब से अगर आपने गलत टन का एसी खरीद लिया तो पैसे भी खर्च हो जाएंगे और ठंडी कूलिंग भी नहीं मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया’: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहलगाम की घटना से देशभर में आक्रोश, संत समाज की ओर से आचार्य…- भारत संपर्क| AC में ‘Ton’ को वजन समझने की गलती न करना, कूलिंग से है कनेक्शन – भारत संपर्क| IPL 2025: उसे क्रिस गेल बना देगा…अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेनिंग देंगे युवराज… – भारत संपर्क| RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Results 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट…