नारायण या सुधा मूर्ति नहीं, परिवार के इस सदस्य के पास हैं…- भारत संपर्क

0
नारायण या सुधा मूर्ति नहीं, परिवार के इस सदस्य के पास हैं…- भारत संपर्क
नारायण या सुधा मूर्ति नहीं, परिवार के इस सदस्य के पास हैं इंफोसिस के सबसे ज्यादा शेयर्स

एक शादी समारोह में मूर्ति परिवार

देश में जब भी पहली पीढ़ी के बिजनेसमैन का नाम लिया जाता है, तब इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति का नाम जरूर लिया जाता है. वह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वह अपने पोते एकाग्र मूर्ति को 240 करोड़ रुपए का गिफ्ट देने के लिए चर्चा में हैं.

उन्होंने अपने 4 साल के पोते एकाग्रह को इंफोसिस की 0.04 प्रतिशत हिस्सेदारी दी है. ये इंफोसिस के करीब 15 लाख शेयर्स हैं. नारायण मूर्ति के पास अब इंफोसिस की 0.36 प्रतिशत हिस्सेदारी बची है. क्या आप जानते हैं कि मूर्ति परिवार के किस सदस्य के पास इंफोसिस की कितनी हिस्सेदारी है?

सुधा मूर्ति हैं इतने की मालिक

नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति को हाल में राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया है. बताया जाता है कि इंफोसिस की शुरुआत करने के लिए उन्होंने ही अपनी सेविंग से नारायण मूर्ति को 10,000 रुपए दिए थे. लेकिन इसके बावजूद उनके पास इंफोसिस की बेहद कम हिस्सेदारी है. उनके पास इंफोसिस के महज 0.93 प्रतिशत शेयर्स हैं जो संख्या में 3.45 करोड़ होते हैं.

ये भी पढ़ें

अक्षता मूर्ति इसलिए हैं ब्रिटेन की महारानी से अमीर

नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी है. उनके पास भी इंफोसिस के 3.89 करोड़ शेयर हैं. इंफोसिस में उनकी हिस्सेदारी करीब 1.05 प्रतिशत की है. यही वजह है कि जब उनकी नेटवर्थ का हिसाब-किताब लगाया जाता है, तो उनकी संपत्ति ब्रिटेन की महारानी से भी अधिक बैठती है.

बेटे के पास सबसे ज्यादा शेयर्स

इंफोसिस में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी नारायण और सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति के पास हैं. उनके पास कंपनी में 1.64 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. ये करीब 6.8 करोड़ शेयर्स बैठते हैं. हाल में उनके ही बेटे एकाग्रह मूर्ति को नारायण मूर्ति ने 0.04 प्रतिशत शेयर भी गिफ्ट किए हैं. यही वजह है कि इंफोसिस के फैसलों में आज भी मूर्ति परिवार की राय अहमियत रखती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क| ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क| युक्तियुक्तकरण बना शिक्षा सुधार की नींव: अब हर छात्र को मिल रहा विषय विशेषज्ञ शिक्षक – भारत संपर्क न्यूज़ …