अडानी या अंबानी ही नहीं इन भारतीयों ने भी गाड़े हैं झंडे,…- भारत संपर्क

0
अडानी या अंबानी ही नहीं इन भारतीयों ने भी गाड़े हैं झंडे,…- भारत संपर्क
अडानी या अंबानी ही नहीं इन भारतीयों ने भी गाड़े हैं झंडे,…- भारत संपर्क
अडानी या अंबानी ही नहीं इन भारतीयों ने भी गाड़े हैं झंडे, अमीरों की लिस्ट में रहे नंबर 1

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी

फोर्ब्स इंडिया हर साल देश के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी करता है. जबकि हाल के वर्षों में, गौतम अडानी और मुकेश अंबानी ने फोर्ब्स की भारत के सबसे अमीर अरबपतियों की सूची में अपना दबदबा बनाया है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था. विप्रो के अजीम प्रेमजी से लेकर स्टील टाइकून लक्ष्मी मित्तल तक भी भारत के सबसे अमीर लोगों में रहे हैं. आज हम आपको उन अरबपतियों के बारे में जानकारी देंगे जो अंबानी और अडानी से पहले फोर्ब्स की लिस्ट में भारत के सबसे अमीर कारोबारी रहे.

कुमार मंगलम बिड़ला

Kumar Manglam Birla

इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला का नाम है. साल 1996 में फोर्ब्स की लिस्ट में भारत के सबसे अमीर लोगों में इनका नाम सबसे ऊपर था. माैजूदा समय में उनकी नेटवर्थ 19.2 बिलियन डॉलर है.

ये भी पढ़ें

लक्ष्मी मित्तल

Laxmi Mittal

दुनिया के सबसे बड़े स्टील टाइकून लक्ष्मी मित्तल भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. लगातार दो साल उनके सिर पर भारत के सबसे अमीर भारतीय का ताज रहा. साल 1997 और 1998 में लक्ष्मी मित्तल भारत के सबसे अमीर कारोबारी रहे. उसके बाद साल 2004 से लेकर 2008 तक लक्ष्मी मित्तल फिर से भारत के सबसे अमीर कारोबारी बन गए थे. मौजूदा समय में उनकी कुल दौलत 16.8 बिलियन डॉलर है.

अजीम प्रेमजी

Azim Premji

विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी को कौन नहीं जानता? भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में इनका नाम हमेशा ही रहता है. साथ ही अजीम प्रेमजी देश के सबसे बड़े दानवीराें में भी हैं. करीब 5 साल वह देश के सबसे अमीर कारोबारी रहे. 1999 से लेकर 2003 तक उनके आसपास कोई भी कारोबारी नहीं था. मौजूदा समय में अजीम प्रेमजी की कुल नेटवर्थ 12 बिलियन डॉलर है.

मुकेश अंबानी

Mukesh Ambani Pti Looking

भारत के लिए सबसे ज्यादा सालों तक इस ताज को मुकेश अंबानी ने पहना है. साल 2023 में वह भारत के सबसे अमीर कारोबारी रहे. उससे पहले 2009 से लेकर 2021 तक यानी 13 सालों तक उन्होंने एकछत्र राज किया. उन्हें इस पॉजिशन से कोई भी नहीं हिला सका. इसका सबसे बड़ा कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में इजाफा रहा. मौजूदा समय में मुकेश अंबानी की कुल दौलत 113.6 बिलियन डॉलर है.

गौतम अडानी

Gautam Adani One

मुकेश अंबानी की दौलत को सबसे ज्यादा जिस अरबपति ने किया है वो कोई और नहीं बल्कि गौतम अडानी है. साल 2022 पूरी तरह से गौतम अडानी के ही नाम रहा है. गौतम अडानी की दौलत 150 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई थी. यहां तक कि वो दुनिया के 3 सबसे अमीर कारोबारी भी बन गए थे. इस लेवल पर आज तक कोई भी कारोबारी यहां तक कि मुकेश अंबानी तक भी नहीं पहुंच सके हैं. मौजूदा समय में उनकी कुल दौलत 82.5 बिलियन डॉलर पहुंच गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: शहर के मेघावी चेस खिलाड़ी ऋषित अग्रवाल ने फिर किया…- भारत संपर्क| *पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग के संबंध में बनाएंगे कमेटी: सीएम साय,…- भारत संपर्क| जिसने ‘मिर्जापुर 3’ में गुड्डू पंडित की नाक में किया दम, वो पहले निभाने वाला था… – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, आज होगा मंत्रि… – भारत संपर्क| Raigarh News: भगवान महाप्रभु, बलभद्र और सुभद्रा हुए…- भारत संपर्क