खजूर और तेल ही नहीं…नए नए धंधों में हाथ आजमा रहा सऊदी, किया इंटरनेशनल कॉफी… – भारत संपर्क

0
खजूर और तेल ही नहीं…नए नए धंधों में हाथ आजमा रहा सऊदी, किया इंटरनेशनल कॉफी… – भारत संपर्क
खजूर और तेल ही नहीं...नए-नए धंधों में हाथ आजमा रहा सऊदी, किया इंटरनेशनल कॉफी एग्रीमेंट

कॉफी का उत्पादन बढ़ाएगा जिसके लिए सऊदी सरकार ने इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कॉफी के साथ एक करार पर साइन किए हैं.

सऊदी अरब के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल भंडार है. लेकिन बदलते दौर में सऊदी ने इस बात को अच्छे से भांप लिया है कि तेल की खपत आने वाले समय में दुनियाभर में कम हो जाएगी. सऊदी अरब अब अपनी इकॉनमी को दूसरे क्षेत्रों में शिफ्ट कर रहा है. सऊदी अरब ने अपने कॉफी के उत्पादन को बढ़ाने के लिए इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कॉफी के साथ कॉफी एग्रीमेंट 2022 पर साइन किए हैं. ये ट्रेड समझोता सऊदी के ब्रिटेन में मौजूद दूत प्रिंस खालिद बिन बंदार के साथ हुआ.

इस समझौते के तहत सरकार प्राइवेट सेक्टर और सिविल सोसाइटी की मदद से कॉफी के विकास के लिए उन तरीकों की तलाश करेगी जो भावष्य में ग्लोबल कॉफी वेल्यू चैन को बढावा देंगे. ICO (International Coffee Organization) के डायरेक्टर वनुसिया नोगीरा सऊदी अरब से डील साइन होने के बाद उम्मीद जताई है कि सऊदी अरब हमारे वैश्विक समुदाय के लिए एक अनोखा और नया कॉफी का स्वाद लाएगा.

“कॉफी के लिए मिलकर करेंगे काम”

एग्रीमेंट साइन होने के बाद वनुसिया नोगीरा ने कहा इंटरनेशनल पार्टनरशिप के इरादे से की गई ये डील कॉफी परंपराओं की विविधता को दिखाती है, हम मिलकर इस क्षेत्र के विकास और सुरक्षा पर काम करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे यकीन है हमारी सऊदी के साथ साझेदारी फलेगा-फूलेगा क्योंकि हम अपनी पार्टनरशिप में भविष्य के लिए सस्टेनेबल डेवलपमेंट का पूरा ध्यान रख रहे हैं. प्रिंस खालिद ने कहा, “किंगडम का कॉफी कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, ये बदलाव हमारे विजन का हिस्सा है क्योंकि सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के लिए इसका बड़ा योगदान है.”

ये भी पढ़ें

कॉफी के लिए 319 मिलियन डॉलर का निवेश

सऊदी ने पब्लिक इंवेस्टमेंट फंड से 2022 में सऊदी कॉफी कंपनी लांच की थी. ये कंपनी अपने उद्योगिक विकास लिए अगले 10 सालों में सऊदी सरकार की ओर से 319 मिलियन डॉलर का इंवेस्टमेंट मिलेगा. इस निवेश का मकसद देश के उत्पादन को 300 टन प्रति साल से बढ़ाकर 2500 टन करना है. आकड़ो पर नजर डाले तो सऊदी में कॉफी का चलन तेजी से बढ़ रहा है जिसको सऊदी सरकार आने वाले सालों में और बढ़ाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…| 43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क