भारत ही नहीं दुनिया में नंबर 1 है Jio 5G, चीन की टेलीकॉम कंपनियों को भी पछाड़ा – भारत संपर्क

0
भारत ही नहीं दुनिया में नंबर 1 है Jio 5G, चीन की टेलीकॉम कंपनियों को भी पछाड़ा – भारत संपर्क
भारत ही नहीं दुनिया में नंबर 1 है Jio 5G, चीन की टेलीकॉम कंपनियों को भी पछाड़ा

रिलायंस जियो ट्रू 5जी सर्विस.

रिलायंस जियो ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने लगातार तीसरी बार मोबाइल डेटा ट्रैफिक में सबसे आगे रहने का रिकॉर्ड कायम किया. इसका मतलब है कि हम भारतीय सबसे ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं. जियो के जरिए मोबाइल डेटा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. लगातार तीसरी तिमाही में जियो ने यह उपलब्धि हासिल की है.

क्या कहते हैं आंकड़े?

कंसल्टिंग और रिसर्च कंपनी टीफिशिएंट की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो के ग्राहकों ने पिछले कुछ महीनों में सबसे ज्यादा डेटा इस्तेमाल किया है. चीन की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां भी जियो से पीछे रह गई हैं. जियो ने एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, चाइना मोबाइल, चाइना यूनिकॉम जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ा है.

जियो के ग्राहकों की संख्या में थोड़ी कमी आई है, लेकिन 5जी ग्राहकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. अब जियो के पास दुनिया में चीन के बाद सबसे ज्यादा 5जी ग्राहक हैं.

ये भी पढ़ें

जियो का मुनाफा भी बढ़ा

जियो ने पिछले कुछ महीनों में अच्छा मुनाफा भी कमाया है. कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा दोनों ही बढ़े हैं. इसका मतलब है कि जियो के कारोबार में तेजी से वृद्धि हो रही है. रिलायंस जियो का जुलाई-सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 23.1 फीसदी बढ़कर 6,231 करोड़ रुपये हो गया है.

जबकि उसका रेवेन्यू 14.5 फीसदी बढ़कर 28,338 करोड़ रुपये हो गया. देश में जियो का 5जी समेत अच्छा इंटरनेट नेवटर्क कवरेज है. इसलिए ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं.

जियो के इतने करोड़ कस्टमर्स

सितंबर तिमाही के आखिर में जियो के कुल ग्राहकों की संख्या 47.88 करोड़ थी जो जून तिमाही के 48.97 करोड़ ग्राहकों से कम है. हालांकि, कंपनी 14.8 करोड़ 5जी ग्राहकों के साथ चीन के बाहर सबसे बड़ा 5जी ऑपरेटर बनी हुई है.

जियो ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दूसरी तिमाही में बताया कि लगभग 14.8 करोड़ ग्राहक इसके 5G नेटवर्क पर चले गए हैं, जो कंपनी के वायरलेस डेटा ट्रैफिक का लगभग 34 फीसदी है. यह पिछली तिमाहियों के 31 फीसदी और 28 फीसदी से लगातार इजाफा दिखा रहा है, जो 5G सर्विस को अपनाने में तेजी को साबित करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म| जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क