सिर्फ राम कपूर ही नहीं, इन 6 सितारों के ट्रासफॉर्मेशन ने भी कर दिया था सबको… – भारत संपर्क

0
सिर्फ राम कपूर ही नहीं, इन 6 सितारों के ट्रासफॉर्मेशन ने भी कर दिया था सबको… – भारत संपर्क
सिर्फ राम कपूर ही नहीं, इन 6 सितारों के ट्रासफॉर्मेशन ने भी कर दिया था सबको हैरान, एक ने तो किया था 155 Kg कम

सितारों का ट्रांसफॉर्मेशन

बड़े अच्छे लगते हैं के स्टार राम कपूर ने अपने नए ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को चौका दिया है. हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें, उन्होंने बताया कि 42 किलोग्राम वजन कम किया है. राम कपूर की इस ट्रांसफॉर्मेशन की लोग काफी सराहना कर रहे हैं. हालांकि, राम कपूर जैसे ही बॉलीवुड की और भी कई हस्तियों ने अचानक से अपना वजन कम करके लोगों को चौका दिया. इनमें से कुछ फिल्मों के चक्कर में भी थे.

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की खूबसूरती और फिटनेस की हर जगह काफी चर्चा की जाती है. हालांकि, बहुत कम लोगों को पता है कि आलिया हमेशा से ही स्लिम बॉडी में नहीं थीं. आलिया ने अपन डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए लगभग 16 किलोग्राम वजन कम किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के ऑफर के साथ करण जौहर ने उन्हें वजन कम करने को कहा था. एक्ट्रेस ने बताया था कि अपने ट्रांसफॉर्मेशन के दौरान उन्होंने कुछ भी मीठा नहीं खाया था. बाद में जब करण जौहर ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें केक खिलाया, तो वो खुशी से रोने लगी थीं.

Before Ram Kapoor These Stars Surprised Everyone With Weight Loss Transformation Alia Bhatt Adnan Sami (3)

ये भी पढ़ें

जरीन खान

जरीन खान का भी नाम इसमें शामिल हैं, एक वक्त पर लोग उन्हें उनके वजन को लेकर काफी ट्रोल करने लगे थे. जहां पहले लोग उन्हें कैटरीना कह कर बुलाते थे, वो बाद में सोशल मीडिया पर उन्हें फैटरीना कहना शुरू कर दिया था. बॉडी शेमिंग का शिकार होने के कुछ बाद एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपने वेटलॉस की जर्नी शेयर की है. एक्ट्रेस ने बताया कि ये बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन जब उन्होंने अपने आप को शीशे में देखकर बदलाव महसूस किया, तो उसके बाद से उनमें मोटिवेशन आ गई.

Before Ram Kapoor These Stars Surprised Everyone With Weight Loss Transformation Alia Bhatt Adnan Sami (6)

करण जौहर

राम कपूर से पहले हर तरफ करण जौहर का नाम चर्चा में था. उन्होंने भी अपना काफी वजन कम किया है. हालांकि, उन्होंने हेल्दी लाइफस्टाइल रखने के साथ-साथ चार महीनों में 17 किलोग्राम वजन कम किया है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने बताया था कि पहले वो फिल्मों को बनाने में अपने पर कम ध्यान देते थे, लेकिन बच्चों के आने के बाद से उन्होंने अपने स्वास्थ पर काम करना शुरू कर दिया था.

Before Ram Kapoor These Stars Surprised Everyone With Weight Loss Transformation Alia Bhatt Adnan Sami (2)

सारा अली खान

सारा अली खान की भी फैन फॉलोइंग काफी है, पहली फिल्म से ही लोगों का ध्यान उनकी फिटनेस ने खींचा. सारा ने अपनी बॉडी के ट्रांसफॉर्मेशन में टॉप ट्रेनर्स से ट्रेनिंग ली, जिस पर उन्होंने 1.5 साल मेहनत की. पहले सारा का वजन 96 किलोग्राम के करीब थी. सारा PCOS पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की समस्या से जूझ रही थीं और साथ ही विदेश में रहकर पढ़ाई करने की वजह से उनका खान पान भी काफी खराब था. लेकिन अपने बढ़ते हुए वजन से परेशान होकर उन्होंने फिटनेस पर ध्यान देना तय कर लिया.

Before Ram Kapoor These Stars Surprised Everyone With Weight Loss Transformation Alia Bhatt Adnan Sami (1)

भूमि पेडनेकर

हालांकि, जहां सभी सितारे अपनी लाइफ स्टाइल मेंटेन करने के लिए अपना वेट लॉस किया, वहीं भूमि पेडनेकर लोगों के बीच वजन बढ़ाने को लेकर चर्चा में थीं. उन्होंने ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म में काफी वजन बढ़ाया था, जिसको लेकर उनकी काफी तारीफ भी की. लेकिन इन सभी के बीच सबसे ज्यादा उनको सराहना तब मिली जब फिल्म की शूटिंग के बाद से उन्होंने दोबारा से अपना वजन कम कर लिया था. हालांकि, उनकी इस जर्नी को लेकर फैन्स का कहना है कि फिल्म देखकर आज भी एक्ट्रेस को पहचानना काफी मुश्किल हो गया है.

Before Ram Kapoor These Stars Surprised Everyone With Weight Loss Transformation Alia Bhatt Adnan Sami (5)

अदनान सामी

फेमस सिंगर अदनान सामी के ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को तगड़ा झटका लगा था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर ने एक साल में लगभग 155 किलो वजन घटाया था. पहले अदनान का वजन 230 किलो था, जिसे घटाकर वो 75 किलो कर लिया था. सिंगर ने बताया कि ज्यादा वजन के चलते उन्हें कम उम्र में अपने घुटनों की सर्जरी करानी पड़ गई थी. यहां तक की डॉक्टरों ने उन्हें कह दिया था कि अगर उन्होंने वजन कम नहीं किया, तो उनकी जान भी जा सकती है. जिसके बाद से उन्होंने अपना वजन घटाने का तय कर लिया.

Before Ram Kapoor These Stars Surprised Everyone With Weight Loss Transformation Alia Bhatt Adnan Sami (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शख्स को हो गई अजीबोगरीब बीमारी, हड्डी में बदल गया प्राइवेट पार्ट| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बड़ा निर्णय : दलहन, तिलहन और गेहूँ पर मंडी शुल्क और कृषक कल्याण… – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस राज्य के जंगल में मिली क्रेटा कार, अंदर था 231,400,000 रुपये का सोना; खु… – भारत संपर्क| *गांव रौनी में स्वच्छता दीदीयों और गांव वालों ने सफाई अभियान कर स्वच्छता का…- भारत संपर्क| सहेली से हुआ प्यार, शादी के लिए एक बन गई लड़का… 7.5 लाख रुपये में करवाया … – भारत संपर्क