यूं ही नहीं वीजा नियमों में ढील दे रहा ईरान, बड़े मकसद पर कर रहा काम, भारत भी लिस्ट… – भारत संपर्क

0
यूं ही नहीं वीजा नियमों में ढील दे रहा ईरान, बड़े मकसद पर कर रहा काम, भारत भी लिस्ट… – भारत संपर्क
यूं ही नहीं वीजा नियमों में ढील दे रहा ईरान, बड़े मकसद पर कर रहा काम, भारत भी लिस्ट में

ईरान का एक तीर से दो निशाना

दो महीने पुरानी बात है. 2023 समाप्त होने वाला था जब ईरान ने यह घोषणा कर दी कि उसके यहां भारतीय बगैर वीजा ही के आ सकेंगे. अब ईरान ने भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री देने के लिए कुछ जरुरी शर्तें भी बता दी हैं. क्या हैं वे शर्ते और ईरान ये जो भारत समेत कुल 33 देशों को वीजा नियमों में ढील दे रहा है, उसके पीछे की ईरान की सोच क्या है.

भारतीयों के लिए 4 फरवरी से ईरान में वीजा फ्री एंट्री की शुरुआत हो गई. हालांकि ये ध्यान रखा जाना चाहिए कि वीजा फ्री एंट्री केवल हवाई यात्रा करने वालों के लिए ही है. अगर आप सड़क के रास्ते ईरान जा रहे हैं तो फिर आपको वीजा के लिए अप्लाई करना जरुरी होगा. इनके अलावा कुछ शर्तें और भी हैं.

वीजा फ्री यात्रा के तहत भारतीय 15 दिनों तक ईरान में रह सकते हैं. भारतीय हर 6 महीने के अंतराल पर वीजा फ्री यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि ये ध्यान रहे कि अगर आप 6 महीने के भीतर ही बार-बार ईरान जाना चाहते हैं या फिर 15 दिनों से अधिक वहां रहना चाहते हैं तो आपको अब भी वीजा के लिए अप्लाई करना होगा. अब आते हैं इस सवाल पर कि ऐसा करने के पीछे ईरान की सोच क्या है.

ये भी पढ़ें

एक तीर, दो निशाना!

दरअसल ऐसा करने के पीछे ईरान की मुख्यतः दो वजहे हैं. दोनों एक दूसरे से जुड़ी हुई. कहने का अर्थ ये कि ईरान एक तीर के जरिये दो निशाना साध रहा है. पहला तो आर्थिक तंगी से जूझ रहा शिया बाहुल्य देश पर्यटन को बढ़ावा देना चाहता है और दूसरी बात वह दुनिया में अलग-थलग नहीं दिखना चाहता. दुनिया से संपर्क बढ़े और जो एक ‘एंटी-ईरान सेंटिमेंट’ है, जिसका जिक्र बारहां ईरानी भी दोहराते रहे हैं, ईरान चाहता है उसको उससे कुछ निजात मिले.

हमें याद करना चाहिए ईरान के पर्यटन मंत्री एजातुल्ला जर्गहामी का बयान जो उन्होंने भारत समेत कुल 33 देशों के लोगों के लिए वीजी फ्री एंट्री देने वक्त दिया था. एजातुल्ला ने कहा था कि उनका मकसद है कि ईरान में बगैर वीजा के लोग आएं और फिर इस तरह ईरान के बारे में जो नकारात्मक धाराणाएं हैं, वह ध्वस्त हो.

ईरान की हुकूमत ऐसा मानती है कि दुनिया में एक ‘ईरानोफोबिया’ गढ़ा गया है. ईरान ऐसा वैश्विक अहंकार और पश्चिम खासकर अमेरिकी प्रोपेगैंडा के कारण मानता है. ईरान की कोशिश है कि यह ‘ईरानोफोबिया’ उसके यहां पर्यटन के जरिये कम हो. वहीं ईरान को इस बात का अंदाजा है कि पर्यटन के जरिये उसकी आर्थिक सेहत सुधर जाएगी.

साथ ही, ईरान को ये बात मालूम भी है कि बहुत दिनों तक वह केवल और केवल तेल, गैस जैसी संसाधनों से होने वाली कमाई के भरोसे नहीं रह सकता. अपने आप को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए ईरान दूसरे विकल्पों की तलाश कर रहा है. पर्यटन उन्हीं में से एक है.

पर्यटन के साथ ईरान को इसलिए भी कोई दिक्कत नहीं क्योंकि यह एक क्लीन इंडस्ट्री है यानी इसे आय का एक साफ-सुथरा जरिया माना जाता है. वैसे भी दुनिया में तेल, गैस, कोयले के खिलाफ पर्यावरण एक्टिस्ट मुहिम छेड़े हुए हैं. ईरान को ये बात मालूम है कि उसको कोई दूसरा रास्ता तलाशना ही होगा.

ईरान में किस तरह बढ़े हैं पर्यटक?

2023 की अगर बात करें तो इस साल लगभग 50 लाख लोगों ने पर्यटन के वास्ते ईरान की यात्रा की. वहीं, वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन यानी विश्व पर्यटन संगठन की मानें तो 2022 में तकरीबन 41 लाख पर्यटकों ने ईरान की यात्रा की. ये संख्या पिछले साल यानी 2021 के मुकाबले करीब 10 लाख अधिक थी.

इस तरह, 2021 से 2022 के बीच ईरान आने वालेे पर्यटकों की संख्या मे लगभग 300 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया. पर्यटकों की इस भारी-भरकम संख्या में भारतीयों की भी तादाद ठीक-ठाक है. 2023 के शुरुआती 6 महीनों में लगभग 31 हजार भारतीयों ने ईरान का दौरा किया. 2022 की तुलना में ये बढ़ोतरी तकरीबन 25 फीसदी थी.

ईरान जाने वाले लोग कौन हैं?

ईरान जाने वाले ज्यादातर जो लोग हैं, वे पर्यटन, व्यापार, मेडिकल ट्रीटमेंट के अलावा मुसलमान अपने धार्मिक मान्यताओं के कारण जाते हैं. ईरान एक इस्लामिक रिपब्लिक है. यहां सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों की भरमार है. ईरान के बाजार, म्यूजियम, मस्जिद, मदरसा, मकबरा, चर्च और बड़े आलीशान इमारतों का आकर्षण दुनियाभर में है. ईरान की कुल 27 जगहें यूनेस्कों के धरोहर में शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क