Auto Expo में सिर्फ गाड़ियां ही नहीं, दिखेगा टेक्नोलॉजी का भी जलवा, कंपनियां… – भारत संपर्क


Auto Expo में दिखेगा टेक का जलवा
ऑटो एक्सपो 2025 का आगाज आज होने जा रहा है. इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (ऑटो एक्सपो) में जहां करीब 100 नई गाड़ियां अपनी झलक पेश करने वाली हैं. वहीं टेक कंपनियां भी इस बार एक्सपो में अपना जलवा दिखाएंगी. ये लोगों को आवाजाही के भविष्य से रूबरू कराने का काम करेंगी.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो एक अंब्रेला इवेंट हैं और ऑटो एक्सपो इसका एक मुख्य हिस्सा है. जबकि इसी के साथ ऑटो कंपोनेंट एक्सपो, साइकिल एक्सपो और कंस्ट्रक्शन इक्विमेंट एक्सपो जैसे अन्य इवेंट भी हो रहे हैं. टोटल 9 तरह के एक्सपो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का हिस्सा हैं और इसी में एक एक्सपो टेक कंपनियों का भी है.
देश की टेक कंपनियों के सबसे बड़े संगठन नासकॉम (NASSCOM) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के साथ ही ‘नासकॉम मोबिलिटी टेक पैवेलियन’ भी बनाया है. इस पैवेलियन में नासकॉम ने देश की प्रमुख आईटी, मोबिलिटी टेक और ऑटोमोटिव टेक कंपनियों को आमंत्रित किया है.
ये भी पढ़ें
दिखेगी भविष्य की टेक्नोलॉजी की झलक
आज की तारीख में कोई भी कार या बाइक बिना टेक्नोलॉजी के चल भी नहीं सकती. इलेक्ट्रिक गाड़ियों के आने के बाद टेक्नोलॉजी पर गाड़ियों की निर्भरता और बड़ी है. किसी भी गाड़ी के सनरूफ खोलने जैसे फीचर्स से लेकर पार्किंग सेंसर्स तक सही से काम करने के लिए टेक्नोलॉजी की जरूरत है. वहीं इलेक्ट्रिक कारों में एडीएएस से लेकर सेफ्टी फीचर्स तक को चलाने के लिए एआई टेक्नोलॉजी की जरूरत होती है.
नासकॉम के पैवेलियन में भी मोबिलिटी के भविष्य से जुड़ी आधुनिक तकनीक, सॉल्युशन और इनोवेशंस को शोकेस किया जाएगा. इस पैवेलियन में मौजूद टेक्नोलॉजी कंपनियां कनेक्टेड व्हीकल सॉल्युशन, ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, मोबिलिटी एज सर्विस प्लेटफॉर्म, एआई मोबिलिटी सॉल्युशंस और आईओटी सॉल्युशंस जैसी टेक्नोलॉजी के बारे में जानने को मिलेगा.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के तहत लोग इस टेक एक्सपो को भारत मंडपम में देख सकते हैं. ऑटो एक्सपो के साथ ये भी 17 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी. हालांकि आम लोगों की एंट्री 19 जनवरी से शुरू होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क है.