दो, चार, 5 या 10 नहीं ये 13 सरकारी स्कीम्स कराती हैं गारंटीड…- भारत संपर्क

0
दो, चार, 5 या 10 नहीं ये 13 सरकारी स्कीम्स कराती हैं गारंटीड…- भारत संपर्क
दो, चार, 5 या 10 नहीं ये 13 सरकारी स्कीम्स कराती हैं गारंटीड कमाई

देश की सरकारी स्कीम्स में निवेशकों को मोटा रिटर्न मिलता है.

शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी, रियल एस्टेट, फिक्स्ड डिपॉजिट ऐसे कई तरीके हैं, जिनमें निवेश कर छोटे—बड़े तमाम निवेशक कमाई करते हैं. शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी में काफी हाई रिस्क होता है. रियल एस्टेट में निवेशक को मोटी रकम की जरुरत पड़ती है. वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट में हाई रिटर्न वो बैंक दे रहे हैं, जो काफी छोटे हैं. जिन्हें मार्केट में अपने आपको स्टैबलिश करना है. वर्ना कोई भी बड़ा बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5 से 6 फीसदी से ज्यादा रिटर्न नहीं दे रहा है.

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर वो कौन से योजनाएं हैं, जिनमें निवेश कर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न भी हासिल किया जा सके और रिस्क भी नस हो? देश में ऐसी दो, 4, 5, या 10 नहीं बल्कि 13 स्कीम हैं. जिनमें छोटे से लेकर बड़ा निवेशक बिना किसी रिस्क के 8 फीसदी से ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकता है. ये सभी सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम या फिर पोस्ट ऑफिस स्कीम हैं. जहां पोस्ट ऑफिस का सेविंग अकाउंट 4 फीसदी ब्याज देता है. वहीं दूसरी ओर सुकन्या और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेशकों 8 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की ये 13 सरकारी स्कीम्स निवेशकों को कितना रिटर्न मिल रहा है?

कौन सी स्कीम कितना दे रही रिटर्न

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम : यहां पर मात्र 500 रुपए में अकाउंट ओपन किया जा सकता है. मैक्सीमम की कोई लिमिट नहीं है. अगर कोई भी अकाउंट होल्डर वित्त वर्ष के अंत तक 500 रुपए अकाउंट में मेंटेन नहीं रखता है तो 50 रुपए फीस काट ली जाती है. खास बात तो ये है कि जब अकाउंट में बैलेंस जीरो हो जाता है तो वह अपने आप बंद हो जाता है. पो​स्ट ऑफिस की सेविंग अकाउंट पर सालाना 4 फीसदी का रिटर्न मिलता है.

ये भी पढ़ें

टाइम डिपॉजिट स्कीम : टाइम डिपॉजिट स्कीम को पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम भी कहा जाता है. इस स्कीम में चार तरह​ के टेन्योर है. पहला एक साल, फिर से दो साल, 3 साल और आखिरी में 5 साल. निवेशक इस स्कीम में मिनिमम 1000 रुपए से निवेश शुरू कर ​सकता है. मैक्सीमम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. एक साल की स्कीम में 6.9 फीसदी, दो साल में 7 फीसदी, तीन साल में 7.1 फीसदी, और पांच स्कीम में निवेशकों 7.5 फीसदी का रिटर्न मिलता है.

5-साल की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम : इस स्कीम में 1000 रुपए या फिर 10 रुपए के मल्टीपल में अकाउंट ओपन किया जा सकता है. निवेश की मैक्सीमम लिमिट नहीं है. इस स्कीम में पोस्ट ऑफिस निवेशकों को 6.7 फीसदी का रिटर्न दे रहा है.

सीनियर सिटी सेविंग स्कीम : इस अकाउंट को 1000 रुपए में ओपन किया जा सकता है. इस स्कीम में निवेश की अधिकतम लिमिट 30 लाख रुपए है. सरकार इस स्कीम में निवेशकों को 8.2 फीसदी का रिटर्न दे रही है.

मंथली इनकम स्कीम : इस अकाउंट में 1000 रुपए या फिर 100 रुपए के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. अगर आप सिंगल अकाउंट ओपन कराते हैं तो निवेश की मिनिमम लिमिट 9 लाख रुपए रखी गई है. अगर कोई ज्वाइंट अकाउंट ओपन करता है तो मैक्सीमम लिमिट 15 लाख रुपए है. इस स्कीम में निवेशकों को 7.4 फीसदी का रिटर्न मिलता है.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट : इस स्कीम में मिनिमम 1000 रुपए और 100 रुपए के मल्टीपल में अकाउंट ओपन कराया जा सकता है. निवेश की मैक्सीमम लिमिट नहीं है. इस योजना में निवेशकों को 7.7 फीसदी ब्याज मिलता है.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड : इस स्कीम में निवेशक एक साल में मिनिमम 500 रुपए और मैक्सीमम 1.5 लाख रुपए का निवेश कर सकता है. निवेशकों को पीपीएफ पर सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है.

किसान विकास पत्र : इस स्कीम में कोई भी निवेशक मिनिमम 1000 रुपए या फिर 100 रुपए के मल्टीपल में अकाउंट ओपन कर सकते हैं. निवेश की अधिकतम लिमिट नहीं रखी गई है. इसमें निवेशकों को एक साल में 7.5 फीसदी का रिटर्न मिलता है. खास बात तो ये है कि इस स्कीम में निवेशकों का पैसा 9 साल और 7 महीने में डबल हो जाता है.

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र : यह अकाउंट न्यूनतम 1,000 रुपए और 100 के मल्टीपल में निवेश करके खोला जा सकता है. एक अकाउंट या अकाउंट होल्डर के सभी अकाउंट में अधिकतम लिमिट 2 लाख रुपए है. मौतूदा अकाउंट और दूसरे अकाउंट खोलने के बीच तीन महीने का गैप अनिवार्य है. इस योजना पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाता है.

सुकन्या समृद्धि योजना खाता : इस स्कीम में निवेशकों को एक वित्त वर्ष मेूं मिनिमम 2.50 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है. इस योजना पर दिया जाने वाला ब्याज 8.2 फीसदी सालाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्पदंश से बचने किया गया जागरूक- भारत संपर्क| गौतम गंभीर के तलवे नहीं चाटने चाहिए…सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की जीत के… – भारत संपर्क| सशस्त्र सैन्य समारोह : भारतीय सेना की ताकत, जवानों का शौर्य हमें रोमांच के साथ गौरवान्वित करता… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: छिंदवाड़ा का ऐसा गांव, जहां नवरात्रि में मां दुर्गा की नहीं, रावण की पू… – भारत संपर्क| UP: गोंडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 2 की मौत; 3 की हालत गंभीर – भारत संपर्क