Nothing Phone 3a Pro और 3a ने की दमदार एंट्री, 30 हजार से कम है कीमत – भारत संपर्क

0
Nothing Phone 3a Pro और 3a ने की दमदार एंट्री, 30 हजार से कम है कीमत – भारत संपर्क

नथिंग ने आज अपनी Phone 3a सीरीज को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन्स को उतार दिया है. इसमें Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro शामिल हैं. इन दोनों फोन का डिजाइन पहले से बेहतर है. इसके अलावा परफॉर्मेंस के मामले में भी इन फोन को अपग्रेड मिले हैं. इनकी कीमत, फीचर्स और बाकी डिटेल्स के बारे में नीचे पढ़ें.

Nothing Phone 3a Series

इन दोनों ही फोन में आपको 6.77-इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिल रही है. जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट से लैस है. स्मार्टफोन में 8GB तक की RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया हुआ है.

ये भी पढ़ें

कैमरा के मामले ये स्मार्टफोन अपनी पिछली सीरीज से ज्यादा बेहतर है. Nothing Phone (3a) Pro में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिल रहा है. वहीं Nothing Phone (3a) के कैमरा की बात करें तो इसमें भी आपको प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिल रहा है. सेल्फी के लिए नथिंग फोन (3a) में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. इसके अलावा नथिंग फोन (3a) Pro में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है.

कितनी है कीमत?

दोनों स्मार्टफोन्स में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. कंपनी के दावे के हिसाब से ये 56 मिनट में फुल चार्ज हो सकते हैं. ये 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. Nothing Phone 3a के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. Nothing Phone 3a Pro के 8GB+256GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है. इन स्मार्टफोन की सेल 11 मार्च 2025 से शुरू होगी. आप इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सड़क पर दिखा रियल घोस्ट राइडर, सिर पर कंकाल और शरीर में आग लगाकर बाइक की ड्राइव| *भाजपा प्रत्याशी भरत गुप्ता को हराकर बगीचा जनपद उपाध्यक्ष बने जूदेव समर्थक…- भारत संपर्क| चैंपियंस ट्रॉफी में मिली करारी हार, अब ये FINAL खेलेगा साउथ अफ्रीका – भारत संपर्क| लाख पालन एवं अग्नि सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित किया गया – भारत संपर्क न्यूज़ …| *स्व.श्री दिलीप सिंह जूदेव स्मृति में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन…- भारत संपर्क