REET 2025 परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, जानें क्यों होता है ये एग्जाम?

0
REET 2025 परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, जानें क्यों होता है ये एग्जाम?
REET 2025 परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, जानें क्यों होता है ये एग्जाम?

कब होगी REET 2025 परीक्षा?Image Credit source: Getty Images

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025) के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की है कि अधिसूचना 25 नवंबर तक जारी की जाएगी. जब नोटिफिकेशन जारी हो जाए तो उम्मीदवार उसे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER या RBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कहा कि रीट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी. उन्होंने ये भी बताया कि इसके लिए आवेदन शुल्क रीट 2022 के समान ही होगा.

REET 2025: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • फिर REET 2025 एग्जाम पेज ओपन करें.
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें और जरूरी डिटेल्स देखें.
  • परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए रजिस्टर करें.
  • सबमिट करें और फिर अपने खाते में लॉगिन करें.
  • आवेदन पत्र भरें.
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • अपना फॉर्म सबमिट करें.
  • कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें.

रीट परीक्षा 2 स्तरों में आयोजित की जाएगी. लेवल 1 प्राथमिक शिक्षक के लिए और लेवल 2 माध्यमिक शिक्षक रिक्तियों के लिए होगा. उनकी पात्रता के आधार पर उम्मीदवारों को लेवल 1, 2 या दोनों के लिए शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. आवेदन शुल्क उसी के अनुसार तय किया जाएगा.

REET 2022 Exam: कब हुई थी पिछली परीक्षा?

पिछली रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी. प्रारंभिक आंसर की 19 अगस्त 2022 को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन अवधि 25 अगस्त 2022 को खत्म हो गई थी. रिजल्ट की घोषणा भी उसी साल 29 सितंबर को की गई थी.

REET 2025 Exam: क्यों होती है ये परीक्षा?

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा राजस्थान के सरकारी स्कूलों में टीचर बनने के लिए जरूरी पात्रता परीक्षा है. इसी परीक्षा के अंकों के आधार पर प्राथमिक स्कूलों और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाती है. जो भी उम्मीदवार ये परीक्षा पास करते हैं, वो ही शिक्षक बनने के पात्र होते हैं.

ये भी पढ़ें: रेलवे में निकली है 5647 पदों पर वैकेंसी, बिना परीक्षा नौकरी पाने का गोल्डन चांस, जल्द करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क