SSC CGL 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 17 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां, आज से…

0
SSC CGL 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 17 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां, आज से…
SSC CGL 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 17 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां, आज से आवेदन शुरू

एसएससी सीजीएल 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. Image Credit source: freepik

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी 24 जून से 24 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए करना होगा. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सीजीएल 2024 के जरिए ग्रुपी ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के कुल 17,727 खाली पदों पर भर्तियां करेगा.

जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार रजिस्टर्ड अभ्यर्थी 25 जुलाई रात 11 बजे से पहले तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं. वहीं एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 10 अगस्त से 11 अगस्त तक ओपन रहेगी. टियर 1 परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्टूबर 2024 में किया जाएगा और टियर 2 परीक्षा दिसंबर 2024 में होगी.

कौन कर सकता है अप्लाई?

एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. अधिकतम उम्र सीमा में एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी गई है.

आवेदन फीस – आवेदन फीस 100 रुपए निर्धारित की गई है. एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट दी गई है. आवेदन फीस यूपीआई, नेट बैंकिंग या वीजा कार्ड के जरिए जमा कर सकते हैं.

SSC CGL 2024 अप्लाई कैसे करें

  • एसएसी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें.
  • अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और अप्लाई करें.
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
  • एक बार फाॅर्म को क्राॅस चेक करें और सबमिट करें.

SSC CGL 2024 Notification pdf अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

कैसे होगा चयन?

आवेदकों का चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. टियर 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे. टियर 1 परीक्षा का आयोजन सितंबर- अक्टूबर 2024 में किया जाएगा. एडमिट कार्ड निर्धारित समय पर जारी किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: टीबी मरीजों को फूड बास्केट का किया गया…- भारत संपर्क| शराबी पति से परेशान तो बनाएं बेलन गैंग… महिलाओं को सलाह देते हुए क्या बोल… – भारत संपर्क| OTT पर मनोरंजन के लिए है ये बेस्ट स्मार्ट टीवी, फीचर्स के साथ प्राइस हैं पॉकेट… – भारत संपर्क| महाठग शिवा साहू के बैंक लॉकर से करीब एक किलो सोना-चांदी और एक…- भारत संपर्क| ‘मैं अपशकुन नहीं चाहता’ कोच राहुल द्रविड़ ने T20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले क्… – भारत संपर्क