स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास…


आवेदन प्रक्रिया 29 फरवरी से शुरू होगी.Image Credit source: freepik
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड II पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया कल, 29 फरवरी 2024 से शुरू होगी. इच्छुक अभयर्थी RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकतते हैं. आवेदन फाॅर्म जमा करने की लास्ट डेट 29 मार्च 2024 है.
चयन बोर्ड ने कुल 474 पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी किया है. अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि रजिस्टर्ड डाक या अन्य माध्यमों से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें – 2000 से अधिक पदों पर निकली नौकरियां, जानें कौन कर सकता है आवेदन
क्या है आवेदन की योग्यता?
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य हैं. साथ ही ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेशन भी होना चाहिए. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.
उम्र सीमा – आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष के 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी को 3 वर्ष और एससी व एसटी श्रेणी के कैंडिडेट को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी गई है.
आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं एससी व एसटी वर्ग को 400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
इस तरह करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए लाॅगिन टैब पर क्लिक करें.
- यहां रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन शुरू करें.
- आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट करें.
RSMSSB Stenographer Recruitment 2024 notification
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. एग्जाम ओएमआर शीट पर होगा. परीक्षा की डेट और एडमिट कार्ड की सूचना चयन बोर्ड बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा.