फिर ना हो Paytm जैसी गड़बड़ी, RBI करेगा ये बड़ा काम | Stop…- भारत संपर्क

0
फिर ना हो Paytm जैसी गड़बड़ी, RBI करेगा ये बड़ा काम | Stop…- भारत संपर्क
फिर ना हो Paytm जैसी गड़बड़ी, RBI करेगा ये बड़ा काम

RBI ने Paytm को दी है 15 मार्च तक की राहत

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाना देश के फिनटेक सेक्टर के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. ऐसे में स्टार्टअप और फिनटेक सेक्टर की चिंताओं को दूर करने के लिए आरबीआई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से एक खास निर्देश मिला है. इसकी वजह से भविष्य में पेटीएम पेमेंट्स बैंक जैसी घटनाओं का दोहराव नहीं होगा और उन्हें समय रहते रोका जा सकेगा.

दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरबीआई को सुझाव दिया है कि वह फिनटेक कंपनियों के साथ हर महीने एक बैठक करे और कंपनियों की चिंताओं को दूर करे.

मुद्दों के समाधान में मिलेगी मदद

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि इस कदम से फिनटेक और स्टार्टअप कंपनियों के मुद्दों को समय रहते हल करने में मदद मिलेगी. वहीं आरबीआई को भी रेग्यूलेटरी काम करने में आसानी होगी. वित्त मंत्री ने सुझाव दिया है कि आरबीआई एक फिक्स दिन फिनटेक कंपनियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर सकता है.

ये भी पढ़ें

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई के बाद फिनटेक कंपनियों ने नियमों के अनुपालन से जुड़ी चिंताएं व्यक्त की हैं. जबकि स्टार्टअप सेक्टर की कंपनियों ने साइबर सिक्योरिटी से जुड़े मुद्दों को उठाया है.

एनबीएफसी को मिली राहत

इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए कुछ नियमों के कंप्लायंस को आसान बना दिया. ये नियम निगरानी से जुड़े हुए हैं. अब बैंकों और एनबीएफसी के लिए निगरानी के डेटा को पेश करने से जुड़े नियम और दिशानिर्देशों को एक ही जगह समाहित कर दिया है.

आरबीआई ने कहा कि इन ‘मास्टर’ गाइडलाइंस का उद्देश्य एक व्यापक रूपरेखा प्रदान करना है. यह उनके जमा करने की समयसीमा में सामंजस्य स्थापित करता है. इन नियमों के दायरे में सभी कमर्शियल बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक, एक्जिम बैंक (भारतीय निर्यात आयात बैंक), नाबार्ड, एनएचबी (राष्ट्रीय आवास बैंक), सिडबी, एनएबीएफआईडी (नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट) और एनबीएफसी इत्यादि शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Personality Development : अपनी पर्सनालिटी को इस तरह बदलें, ऑफिस में सब करें…| VIDEO: फादर्स डे पर धोनी और बेटी जीवा की दिखी स्पेशल बॉन्डिंग, दोनों ने खास… – भारत संपर्क| बिहार: गंगा दशहरा पर पटना में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में…| क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल…- भारत संपर्क| VIDEO: सांप को कच्चा ही नोच नोचकर खा गई लड़की, लोग बोले इंसान है या जानवर? | South…