चोरी के कबाड़ के साथ सरकंडा क्षेत्र का कुख्यात कबाड़ी पकड़ाया- भारत संपर्क
अवैध कबाड़ के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में सरकंडा क्षेत्र में संचालित चांटीडीह पठान पारा निवासी संतोष रजक के ठिकाने पर दबिश देते हुए पुलिस ने चार टन अवैध कबाड़ जप्त किया, जिसकी कीमत 93 हजार रुपए बताई जा रही है । पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को भी जप्त किया है। शहर में हो रही चोरियों के पीछे कबाड़ियों की भी मुख्य भूमिका है क्योंकि चोर चोरी का सामान कबाड़ी को बेच देते हैं और कबाड़ी उनकी कटिंग कर अन्य शहरों में भेज देता है। यही कारण है कि बिलासपुर पुलिस लगातार अवैध कबाड़ पर रेड कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि संतोष रजक अपने दुकान में अवैध कबाड़ चोरी के लोहे का छड़ टुकड़ा टिन आदि की खरीदी करता है, जिसे दूसरी जगह बिक्री करने के लिए ट्रक में लोड कर रहा है। तत्काल पुलिस ने छापा मारा और ट्रक सहित 4 टन कबाड़ जप्त किया। पुलिस ने सीजी 10 x 4487 क्रमांक के वाहन को भी जप्त कर लिया है जिसकी कीमत करीब ₹300000 है।
error: Content is protected !!