टेस्ट ड्राइव के दौरान नौसिखिए कार चालक ने ई-रिक्शा को मारी…- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
पुरानी कहावत है कि अनाड़ी का खेलना- खेल का सत्यानाश। ऐसा ही कुछ बिलासपुर में हुआ। टेस्ट ड्राइव के नाम पर नौसीखिए कार चालक ने ई रिक्शा चालक को जबरदस्त ठोकर मार दी, जिसके चलते खूब हंगामा हुआ। यह घटना बिलासपुर के वेयरहाउस चौक के पास हुई।
दरअसल कस्टमर मनीष पांडे ने टेस्ट ड्राइविंग के लिए कार मंगाई थी, जिसके बाद टाटा कार शोरूम से कस्टमर एडवाइजर कार के साथ वेयरहाउस रोड पर पहुंचे थे। इस दौरान कस्टमर से बातचीत चल ही रही थी कि नौसीखिए और लापरवाह कस्टमर ने अचानक गाड़ी स्टार्ट कर दी और सामने मौजूद ई रिक्शा से ले जाकर कार को भिड़ा दिया, जिससे कार और ई रिक्शा दोनों को नुकसान पहुंचा, वहीं ई रिक्शा चालक को भी मामूली चोट आई है।
दुर्घटना के बाद शोरूम के कर्मचारियों ने बताया कि कस्टमर ने पूरी जानकारी के बगैर ही गाड़ी चालू कर दी, जिस कारण से यह हादसा हुआ। इधर यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर कार कंपनी के कर्मचारियों ने बिना कस्टमर के ड्राइविंग लाइसेंस और अनुभव की जानकारी के उसे कार के ड्राइविंग सीट पर बैठने कैसे दिया। इन दोनों की गलतियों का खामियाजा ई रिक्शा चालक को उठाना पड़ा, जो बेवजह हादसे का शिकार हुआ। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टेस्ट ड्राइव करने और कराने वाले दोनों को थाने लेकर गई।
Post Views: 7