MP: अब भीली भाषा में भी PM मोदी के ‘मन की बात, झाबुआ के 80 टीचर्स ने किया ट… – भारत संपर्क

0
MP: अब भीली भाषा में भी PM मोदी के ‘मन की बात, झाबुआ के 80 टीचर्स ने किया ट… – भारत संपर्क

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम. (फाइल फोटो)
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के जनजातीय समुदाय में ज्ञान के प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 62 कड़ियों का भीली बोली में अनुवाद किया गया है. राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग के सोमवार को यह जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के 80 से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 62 कड़ियों का भीली बोली में अनुवाद किया है. इन शिक्षकों ने राष्ट्रपति के पिछले 12 वर्ष के प्रमुख भाषणों और प्रधानमंत्री के 10 साल के प्रमुख भाषणों का भी भीली बोली में अनुवाद किया है.
किताबों के अनुवाद का काम जारी
बता दें कि कक्षा एक से पांच तक की हिन्दी विषय की पाठ्यपुस्तकों, कक्षा तीन से पांच तक की पर्यावरण विषय की किताबों का भी भीली बोली में अनुवाद किया जा चुका है. इस बोली में अन्य पुस्तकों के अनुवाद का काम जारी है. विभाग के मुताबिक, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा कृत्रिम मेधा (एआई) पर आधारित एक विशेष टूल भी तैयार किया जा रहा है.
जनजातीय बोलियों में किताबें करेंगे तैयार
इस टूल के उद्देश्यों में जनजातीय बोलियों में द्विभाषी शब्दकोश और त्रिभाषी प्रवीणता मॉड्यूल तैयार किया जाना और नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप कक्षा एक, दो और तीन के विद्यार्थियों के लिए जनजातीय बोलियों में बुनियादी किताबें तैयार किया जाना शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तानी टीम तो मालदीव-मंगोलिया से भी गई गुजरी निकली, बाबर-रिजवान के मुंह… – भारत संपर्क| रात को सोते वक्त दिमाग रहेगा शांत, बस बिस्तर पर जाने से पहले करें ये काम| Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में ग्लैमर का तड़का, 3 हसीनाओं की एंट्री – भारत संपर्क| MP: अब भीली भाषा में भी PM मोदी के ‘मन की बात, झाबुआ के 80 टीचर्स ने किया ट… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:- नशेड़ी पति का उत्पात,आवेश में आकर पत्नी और सास को उतारा…- भारत संपर्क